अभिनेत्री कंगना रनौत कथित तौर पर भड़काऊ ट्वीट करने के लिए जानी जाती रही हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा पर ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस की जीत और चुनाव बाद हिंसा को लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए हिंसा के लिए बनर्जी को क़सूरवार ठहराया था और उन्हें ऐसे नामों से संबोधित किया था, जिनको प्रकाशित नहीं जा सकता है.
मुंबई: ट्विटर ने ‘नफरती आचरण एवं अपमानजनक व्यवहार’ नीति का उल्लंघन करने पर अभिनेत्री कंगना रनौत का अकाउंट स्थायी रूप से बंद कर दिया.
ट्विटर ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
34 वर्षीय अभिनेत्री के अकांउट (@KanganaTeam) पर अब ‘अकाउंट सस्पेंडेड’ (अकाउंट निलंबित) का संदेश लिखा आ रहा है.
ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है और भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव परिणाम आने के बाद हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं.
रनौत कथित तौर पर भड़काऊ ट्वीट करने के लिए जानी जाती रही हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा पर ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस की जीत और चुनाव बाद हिंसा को लेकर कई पोस्ट किए थे.
राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए अभिनेत्री ने हिंसा के लिए बनर्जी को कसूरवार ठहराया था और उन्हें ऐसे नामों से संबोधित किया था, जिनको प्रकाशित नहीं जा सकता है.
रनौत ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘यह भयानक है. गुंडई को खत्म करने के लिए हमें सुपर गुंडई की जरूरत है. वह (ममता बनर्जी) एक छुट्टा राक्षस की तरह है, उसे वश में करने के लिए मोदी जी, प्लीज आप साल 2000 की शुरुआत वाला रूप दिखाएं.’
In which @KanganaTeam calls Modi ji riot-monger! 😳😳😳🙀🙀🙀 pic.twitter.com/dZnqMwYtQb
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 3, 2021
ट्विटर ने एक बयान में कहा, ‘हम स्पष्ट रहे हैं कि हम उस व्यवहार पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई करेंगे, जिनसे ऑफलाइन नुकसान पहुंचने की आशंका है.’
प्रवक्ता ने बताया, ‘संदर्भित अकाउंट को ट्विटर के नियमों, खासकर, हमारे नफरती आचरण नीति और अपमानजनक नीति का बार-बार उल्लंघन करने के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.’
उन्होंने कहा, ‘हम सब पर विवेकपूर्ण तरीके से और निष्पक्ष रूप से ट्विटर नियमों को लागू करते हैं.’
ट्विटर की अपमानजक नीति के मुताबिक, ‘व्यक्ति किसी को निशाना बनाकर प्रताड़ित नहीं करे या प्रताड़ित करने, धमकाने या इसकी कोशिश करने के लिए अन्य को भड़काए नहीं या अन्य की आवाज़ को खामोश नहीं कराए.’
ट्विटर ने नीति के हवाला देते हुए बताया कि जब अकाउंट को स्थायी रूप से बंद किया जाता है तो अकाउंट धारक को बताया जाता है कि उन्होंने किन नियमों का उल्लंघन किया है.
Twitter has only proved my point they're Americans & by birth, a white person feels entitled to enslave a brown person, they want to tell you what to think, speak or do. I have many platforms I can use to raise my voice, including my own art in the form of cinema: Kangana Ranaut pic.twitter.com/isGS4QqOQo
— ANI (@ANI) May 4, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अकाउंट निलंबित होने के बाद कंगना रनौत ने कहा, ‘ट्विटर ने केवल मेरी बात को साबित किया है कि वे अमेरिकी हैं और जन्म से एक श्वेत व्यक्ति को लगता है कि वह एक अश्वेत रंग के व्यक्ति को गुलाम बनाने का हकदार होता है. वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या क्या करना है. मेरे पास कई मंच हैं, जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं, जिसमें सिनेमा के रूप में मेरी अपनी कला भी शामिल है.’
सोमवार को लेखक-गीतकार हुसैन हैदरी ने अभिनेत्री के दो ट्वीटों को साझा करके लोगों से अकाउंट की रिपोर्ट करने को कहा था.
If you are a blue tick account or with large following, I am not asking you to speak up against this.
But please just quietly REPORT these two tweets. This is calling for mass violence. And directing it at Muslims.
2. https://t.co/sQMgkdnTWo pic.twitter.com/ThXNHFdeYJ
— Hussain Haidry (@hussainhaidry) May 4, 2021
उन्होंने लिखा था, ‘यदि आप (ट्विटर पर) एक ब्लू टिक (वैरिफाइड एकाउंट) एकाउंट रखते हैं या आपके बहुत सारे फॉलोवर हैं, मैं आपको इसके खिलाफ बोलने के लिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन कृपया चुपचाप इन दोनों ट्वीट्स को रिपोर्ट (शिकायत) करें. यह सामूहिक हिंसा का आह्वान कर रहा है और इसका निशाना मुसलमान हैं.’
इस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना रनौत को नफरत फैलाने वाला बताया था.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बंगाल में हो रही हिंसा पर उदारवादी अंतरराष्ट्रीय मीडिया की चुप्पी को भारत के खिलाफ उनकी साजिश करार दिया था.
अभिनेत्री फेसबुक पर भी सक्रिय हैं. पिछले साल उनकी बहन रंगोली का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया था. कंगना उसके बाद खुद ट्विटर पर सक्रिय हो गई थीं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)