पत्रकार से किसी को ख़तरे में डालकर ख़बर बनाने की उम्मीद नहीं की जाती: इलाहाबाद हाईकोर्ट

ख़बर बनाने के लिए एक व्यक्ति को विधान भवन के सामने आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में आरोपी को ज़मानत से इनकार करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि पत्रकार का काम है कि वे समाज में होने वाली प्रत्याशित या एकाएक हुई घटना पर नज़र रखें और बिना किसी लाग-लपेट के उसे दुनिया के सामने लाएं.

/
इलाहाबाद हाईकोर्ट. (फोटो: पीटीआई)

ख़बर बनाने के लिए एक व्यक्ति को विधान भवन के सामने आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में आरोपी को ज़मानत से इनकार करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि पत्रकार का काम है कि वे समाज में होने वाली प्रत्याशित या एकाएक हुई घटना पर नज़र रखें और बिना किसी लाग-लपेट के उसे दुनिया के सामने लाएं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट. (फोटो: पीटीआई)
इलाहाबाद हाईकोर्ट. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: एक पत्रकार से यह उम्मीद नहीं की जाती है कि वह किसी घटना को नाटकीय ढंग से पेश करे और समाचार रिपोर्ट के विषय को जोखिम में डाले.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस विकास कुंवर श्रीवास्तव की पीठ ने लखनऊ के पत्रकार शमीम अहमद की जमानत याचिका ठुकराते हुए यह टिप्पणी की. अहमद समाचार बनाने के लिए एक व्यक्ति को विधान भवन के सामने आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में सह-अभियुक्त हैं

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2020 में आरोपी पत्रकार शमीम अहमद ने मकान मालिक द्वारा बेदखल करने की धमकी पाने वाले एक व्यक्ति से विरोध में विधानसभा भवन के सामने खुद को आग लगाने के लिए कहा था.

अहमद ने कथित तौर पर यह भी कहा था कि वे एक टेलीविजन समाचार चैनल पर वीडियो प्रसारित करेंगे, इस प्रकार इस मामले को उजागर करेंगे, जो इस व्यक्ति को बेदखल होने से बचाएगा.

खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. अदालत ने कथित तौर पर दर्ज किया कि गंभीर रूप से झुलसे हुए मृतक को बचाने के बजाय आरोपी उसे तब तक फिल्माता रहा जब तक कि वह बुरी तरह से झुलस नहीं गया.

इस मामले में मृतक की पत्नी शिकायतकर्ता है. दंपति को बेदखल करने की धमकी देने वाले मकान मालिक ने भी किराया देने में असमर्थ होने पर कथित तौर पर मृतक व्यक्ति को खुद को आग लगाने और मरने के लिए कहा था.

जस्टिस श्रीवास्तव की पीठ ने पत्रकार को जमानत देने से इनकार कर दिया. पीठ ने कहा, ‘एक पत्रकार से यह अपेक्षा नहीं की जाती कि वह एक सनसनीखेज और खौफनाक वारदात का जानबूझकर नाटक करने को कहे और उसे अंजाम देने वाले की स्थिति को दुर्दशापूर्ण बताते हुए उस पर खबर लिखे.’

पीठ ने पत्रकार की भूमिका पर भी बात की और कहा, ‘पत्रकार समाज में होने वाली प्रत्याशित या अचानक होने वाली घटनाओं पर नजर रखता है और बिना किसी छेड़छाड़ के विभिन्न समाचार मीडिया के माध्यम से सभी लोगों की जानकारी में लाता है, यह उसका काम है.’

पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद जब मुख्यधारा के कई टेलीविजन समाचार चैनलों ने बॉलीवुड अभिनेताओं का मीडिया ट्रायल किया और टेलीविजन पर खुद उनकी जांच कर उन्हें दोषी तक ठहराने लगे तब पत्रकारों के इस रवैये की भी तीखी आलोचना की गई थी.

तब हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाए और इसे फटकार तक लगाई थी.