उत्तर प्रदेश: उच्च जाति के लोगों ने दलित छात्र की जबरन मूंछें मुड़वाई, केस दर्ज

घटना 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले के बड़गांव थाना क्षेत्र के शिमलाना गांव में हुई थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि नाई समेत सात आरोपियों के ख़िलाफ़ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत केस दर्ज किया गया है.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

घटना 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले के बड़गांव थाना क्षेत्र के शिमलाना गांव में हुई थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि नाई समेत सात आरोपियों के ख़िलाफ़ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत केस दर्ज किया गया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

सहरानपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में उच्च जाति के लोगों के एक समूह द्वारा दलित युवक को कथित तौर पर उसकी मूंछें मुंडवाने के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने उस नाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, उसके सैलून में 20 वर्षीय दलित कॉलेज छात्र की मूंछें मुंडवाई गईं.

युवक की शिकायत के अनुसार, घटना 18 जुलाई की सुबह बड़गांव थाना क्षेत्र के शिमलाना गांव में हुई. उसे उच्च जाति के छह युवकों ने पकड़कर जातिसूचक गालियां दी थीं.

हथियारों से लैस उस समूह युवक को एक स्थानीय सैलून में ले गया, जहां उसे नाई द्वारा अपनी मूंछें मुंडवाने के लिए मजबूर किया गया. इस पूरे प्रकरण की वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर साझा किया गया.

युवक के शिकायत के आधार पर गुरुवार को बड़गांव पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148 (दोनों दंगा या उपद्रव करने से संबंधित), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करना) और 506 (आपराधिक कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस ने बताया कि नाई समेत सात आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत भी केस दर्ज किया गया है.

अमर उजाला के मुताबिक, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने रोष जताया और थाने पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कराने की मांग की.

बृहस्पतिवार को पीड़ित युवक के साथ भीम आर्मी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. उसमें आरोप लगाया कि दाढ़ी-मूंछ रखने पर युवक को जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित किया और कहा कि ‘तू हमारी बराबरी कैसे कर सकता है.’

यह भी आरोप है कि शिकायत करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई.

द क्विंट के मुताबिक, शिमलाना गांव के निवासी रजत इंजीनियरिंग का छात्र है. रजत ने कहा, ‘गांव के ऊंची जाति के लोगों ने मुझे पकड़ लिया और गालियां देना शुरू कर दिया. वे चाकू और देशी पिस्तौल से लैस थे और मुझे जबरन एक नाई की दुकान पर ले गए, मुझे जान से मारने की धमकी दी और मेरी मूंछें मुंडवा दी.’

इसी दौरान सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय भी बड़गांव थाने पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात कर उससे बात की. इसके बाद पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपी नीरज, सत्यम, मोहकम, रुपांतु, मोन्टी, संदीप और नाई राजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई.

पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने कहा, ‘कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25