दिल्ली: हज हाउस के समर्थन में उतरे लोग, भाजपा पर बंटवारे की राजनीति का आरोप
वीडियो: दिल्ली के द्वारका में हज हाउस बनने के विरोध में कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया था. इस संबंध में ऑल द्वारका रेज़िडेंट्स फेडरेशन की ओर से उपराज्यपाल को एक पत्रकर कहा था गया कि हज हाउस बनने से द्वारका का माहौल कश्मीर जैसा हो जाएगा. द्वारका के क़रीब 100 अन्य निवासियों ने इस पत्र का खंडन किया और हज हाउस बनने के समर्थन में सहमति दी है.