यूपी: प्रेम संबंध के आरोप में लड़के-लड़की के मुंह पर कालिख पोत गांव में घुमाया गया, 15 गिरफ़्तार

मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले के गौर थाना क्षेत्र का है. ऐसा ही एक मामला झारखंड में भी सामने आया है. राज्य के दुमका ज़िले में अवैध प्रेम संबंध के आरोप में एक विवाहित महिला और पुरुष को ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर निर्वस्त्र घुमाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ़्तार किया है.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले के गौर थाना क्षेत्र का है. ऐसा ही एक मामला झारखंड में भी सामने आया है. राज्य के दुमका ज़िले में अवैध प्रेम संबंध के आरोप में एक विवाहित महिला और पुरुष को ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर निर्वस्त्र घुमाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ़्तार किया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

बस्ती/दुमका: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कथित प्रेम प्रसंग को लेकर एक दलित लड़के और लड़की का मुंह काला करके जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाए जाने का मामला सामने आया है.

वहीं झारखंड के दुमका जिले में अवैध प्रेम संबंध के आरोप में एक विवाहित महिला और पुरुष को ग्रामीणों ने गांव में कथित तौर पर निर्वस्त्र लगभग एक किलोमीटर तक घुमाया. पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश में हुई घटना के संबंध में राज्य पुलिस पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर एससी/एसटी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह घटना बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंगलवार (28 सितंबर) को घटी. प्रेमी युगल को गांव वालों ने पकड़ लिया था, जिसके बाद पंचायत बुलाई गई.

उन्होंने बताया कि पंचायत ने प्रेम करने की सजा के तौर पर उनको चप्पल की माला पहनाकर चेहरे पर कालिख पोत कर गांव में घुमाने की सजा सुनाई.

सूत्रों ने बताया कि पंचायत के फैसले का गांव के किसी व्यक्ति ने विरोध नहीं किया और नाबालिग लड़के-लड़की को गांव में चप्पल की माला पहनाकर चेहरे पर कालिख पोत कर घुमाया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि गौर क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने एक किशोरवय लड़के और लड़की पर परस्पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए उनके मुंह पर कालिख पोत दी और जूते-चप्पल की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया.

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया 28 सितंबर को थाना गौर में प्रेमी युवक के साथ खेदजनक घटना के संबंध में में लड़के की मां की तहरीर के आधार पर 13 नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था.

उन्होंने बताया कि इस घटना में मामला एससी/एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज होने की वजह से विवेचना क्षेत्राधिकारी हरैया को दी गई और आज (बुधवार) इस संबंध में 15 अभियुक्तों की गिरफ्तार किया गया हैं.

उन्होंने बताया कि शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित पक्ष को सुरक्षा प्रदान की गई है. गांव में पुलिस बल तैनात है. कानून व्यवस्था की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

झारखंड अवैध प्रेम संबंध के आरोप महिला और पुरुष को निर्वस्त्र घुमाया, छह गिरफ्तार

झारखंड के दुमका जिले में अवैध प्रेम संबंध के आरोप में एक विवाहित महिला और पुरुष को ग्रामीणों ने गांव में कथित तौर पर निर्वस्त्र लगभग एक किलोमीटर तक घुमाया. पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि घटना दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मयूरनाचा गांव की है, जबकि विवाहेतर संबंध का आरोपी पुरुष पड़ोसी कुलहड़िया गांव का रहने वाला है. महिला और पुरुष दोनों ही विवाहित हैं.

मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि अवैध प्रेम-प्रसंग के आरोप में सोमवार (27 सितंबर) शाम दोनों श्रमिक युवक-युवती को निर्वस्त्र गांव में घुमाया गया. दोनों ने मंगलवार (28 सितंबर) सुबह मुफस्सिल थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी.

अंबर लकड़ा ने बताया कि घटना के संबंध में मुफस्सिल थाने में दोनों पीड़ितों ने लगभग 50 लोगों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया.

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ हर हालत में कार्रवाई की जाएगी.

इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस के अनुसार दोनों दिहाड़ी मजदूर थे. युवक मंगलवार को महिला से मिलने आया था तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की शादी एक ऐसे शख्स से हुई है, जो करीब एक साल से जेल में बंद है. वह शहर में एक मजदूर के रूप में काम कर रही है और मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रही है. मजदूरी करने के दौरान ही उस व्यक्ति से महिला का परिचय हुआ था, जो उसके साथ काम कर रहा था.

मंगलवार को महिला जब घर लौटी तो उसने युवक को मिलने के लिए बुलाया था. जब वह घर पहुंचे तो ग्रामीणों ने महिला समेत उसे पकड़ लिया.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

slot gacor slot hoki Bocoran Admin Jarwo slot gacor dominoqq bandarqq deposit 50 bonus 50 idn poker rtp live slot hoki slot pulsa slot demo Akun Pro Kamboja Judi Bola dominoqq Pkv Games judi bola piala dunia u20 Slot Gacor main slot Slot Hoki Akun Pro Kamboja dominoqq BandarQQ DominoQQ dominoqq pkv games idn slot rtp live Pkv Games Deposit 50 Bonus 50 Judi Mix Parlay Pkv slot gacor Akun Slot Kamboja pkv idn poker slot pulsa slot77 akun pro kamboja pkv games Bocoran Admin Jarwo slot hoki akun pro kamboja Dominoqq bandarqq Judi Bola slot gacor slot gacor dominoqq Dominoqq pkv games idn slot slot ovo bandarqq slot pulsa slot demo slot demo pg soft idn poker