उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी का यह बयान ऐसे वक़्त में आया है जब देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बयान पर तंज़ कसते हुए कहा कि ‘अब मंत्रीजी को भी पेट्रोल की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उन्हें पैदल कर देगी.’
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी का दावा है कि प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत कम बढ़े हैं और 95 फीसदी लोगों को तेल की आवश्यकता ही नहीं है.
तिवारी ने बीते गुरुवार को जालौन में संवाददाताओं से बातचीत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘आज चंद मुट्ठी भर लोग हैं जो चार पहिया वाहन से चल रहे हैं, जिनके लिए पेट्रोल की उपयोगिता है. आज समाज में 95 प्रतिशत लोग हैं, जिनको पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है.’
उन्होंने दावा किया कि अगर प्रति व्यक्ति आय से तुलना करेंगे तो अभी पेट्रोल डीजल के दाम बहुत कम बढ़े हैं.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं.
"Only a handful of people use 4-wheelers and need petrol. 95% of people don't need petrol. Over 100 cr vaccines were administered free of cost to people..If you compare (fuel price) to per capita income, prices are very low": #UttarPradesh Minister Upendra Tiwari in Jalaun
(ANI) pic.twitter.com/cFH6ONW1R0
— NDTV (@ndtv) October 21, 2021
तिवारी ने कहा, ‘आज विपक्ष मुद्दाविहीन है. आप 2014 से पहले का आंकड़ा ले लीजिएगा. मोदी जी और योगी जी की सरकार बनने के पहले प्रति व्यक्ति आय क्या थी और आज कितनी है. आज प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है.’
इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ‘अब मंत्री जी को भी पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उन्हें पैदल कर देगी.’
उप्र के भाजपाई मंत्री जी ने कहा कि महँगे पेट्रोल से आम जनता को फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि 95% जनता को पेट्रोल की ज़रूरत नहीं है। अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उनको पैदल कर देगी। सच्चाई तो ये है कि 95% जनता को भाजपा की ज़रूरत नहीं है।
‘थार’ में तो डीज़ल पड़ता है ना?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2021
शुक्रवार को सपा प्रमुख यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के भाजपाई मंत्री जी ने कहा कि महंगे पेट्रोल से आम जनता को फर्क नहीं पड़ता क्योंकि 95 फीसदी जनता को पेट्रोल की जरूरत नहीं है. अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उन्हें पैदल कर देगी. सच्चाई तो यह है कि 95% जनता को भाजपा की ज़रूरत नहीं है.’
उन्होंने कहा कि ‘थार’ में तो डीजल पड़ता है ना?’
यादव ने यह सवाल पूछकर बीते तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की ओर ध्यान दिलाया जिसमें थार जीप से कुचलने से चार किसानों की मौत हो गई थी.
इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ किसानों की ओर से हत्या और कुचलकर मारने का मामला दर्ज कराया गया था. आशीष को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)