अदालत ने दहेज हत्या के एक आरोपी को ज़मानत देते हुए कहा कि यदि निर्धारित अवधि में चार्जशीट दायर नहीं की जाती, तो विचाराधीन क़ैदी को ज़मानत पर रिहा किया जाना चाहिए. हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपी के स्वतंत्र होने के अधिकार को जांच जारी रखने और आरोपपत्र दायर करने के राज्य के अधिकार पर प्राथमिकता दी जाती है.
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि निर्धारित अवधि में आरोपपत्र दायर नहीं होने पर जमानत मांगने का अधिकार संविधान के तहत एक मौलिक अधिकार है और यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का एक अपरिहार्य हिस्सा भी है, जिसे महामारी की स्थिति के दौरान भी निलंबित नहीं किया जा सकता है.
उच्च न्यायालय ने कहा कि आरोपी के स्वतंत्र होने के अधिकार को जांच जारी रखने और आरोपपत्र दायर करने के राज्य के अधिकार पर प्राथमिकता दी जाती है.
कानून के अनुसार, एक बार गिरफ्तारी के बाद मामले में जांच के लिए अधिकतम अवधि, जो 60, 90 और 180 दिन (अपराध की प्रकृति के मुताबिक) है, प्रदान की जाती है और यदि इस अवधि में कोई आरोपपत्र दायर नहीं किया जाता है, तो आरोपी जमानत पर रिहा होने का हकदार हो जाता है, जिसे ‘डिफॉल्ट’ (आरोप पत्र दायर करने में चूक के कारण मिली) जमानत कहते हैं.
जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने कहा कि एक विचाराधीन कैदी को हिरासत में भेजने या उसकी हिरासत अवधि के विस्तार के आदेश को एक न्यायिक कार्य माना जाता है, जिसमें दिमाग के उचित उपयोग की आवश्यकता होती है.
अदालत ने कहा, ‘दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 167 (2) के तहत डिफॉल्ट जमानत लेने का अधिकार न सिर्फ वैधानिक बल्कि एक मौलिक अधिकार है, जो संविधान के अनुच्छेद 21 के जरिये प्रदत्त है. इसे संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का एक अपरिहार्य हिस्सा माना गया है और इस तरह के अधिकार को महामारी की स्थिति में भी निलंबित नहीं किया जा सकता है.’
अदालत ने कहा, ‘आरोपी के स्वतंत्र होने के अधिकार को जांच करने और आरोप पत्र जमा करने के राज्य के अधिकार पर प्राथमिकता दी गई है.’
अदालत ने कहा कि संविधान के तहत एक विचाराधीन कैदी के अधिकारों को प्रक्रिया के तकनीकी पहलुओं के आधार पर खत्म करने की अनुमति नहीं दी जा सकती और यह सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित अवधि में आरोप पत्र दायर नहीं होने की स्थिति में जमानत लेने का उनका अधिकार पराजित नहीं हो और किसी आरोपी की हिरासत यंत्रवत (बुद्धिरहित रूप में) नहीं बढ़ाई जाए.
उच्च न्यायालय ने एक विवाहिता के उत्पीड़न और दहेज के लिए हत्या के मामले में गिरफ्तारी से 90 दिनों की वैधानिक अवधि के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने में अभियोजन की विफलता के कारण जमानत की मांग करने वाले एक विचाराधीन कैदी की याचिका पर यह फैसला दिया.
आरोपी ने निर्धारित अवधि में आरोपपत्र न दाखिल किये जाने के कारण जमानत के लिए दायर की गई पुनर्विचार याचिका को निचली अदालत द्वारा खारिज करने के बाद उच्च न्यायालय का रुख किया था.
उच्च न्यायालय ने निर्धारित अवधि में आरोपपत्र दायर करने में अभियोजन के विफल रहने के कारण उस व्यक्ति को 25,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत के भुगतान पर जमानत पर रिहा कर दिया और उसे निर्देश दिया कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने या पूर्व अनुमति के बिना दिल्ली छोड़ने की कोशिश न करे.
आरोपी व्यक्ति को 18 जनवरी 2020 को दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और मजिस्ट्रेट अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसे समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा.
गिरफ्तारी से 90 दिन की अवधि 18 अप्रैल 2020 को खत्म होने पर आरोपी ने 20 अप्रैल को ई-मेल के जरिये जमानत के लिए आवेदन किया क्योंकि महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के की वजह से प्रत्यक्ष सुनवाई नहीं हो रही थी. हालांकि उसके आवेदन पर कोई जवाब नहीं आया.
हाईकोर्ट ने कहा कि जब याचिकाकर्ता को 15 अप्रैल, 2020 को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था, तो उन्होंने बिना दिमाग लगाए और इस तथ्य से बेखबर कि 18 अप्रैल, 2020 को 90 दिन समाप्त हो रहे थे, यंत्रवत तरीके से याचिकाकर्ता की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी थी.
हाईकोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान याचिकाकर्ता द्वारा ई-मेल के जरिये अपनी याचिका भेजने को सही ठहराया और कहा कि इससे ज्यादा और कुछ करने की जरूरत नहीं थी.
कोर्ट ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की ओर से एक ई-मेल भेजना, इस अदालत की राय में, डिफ़ॉल्ट जमानत लेने के अपने अधिकार का लाभ उठाने के बराबर है. राज्य की ओर से उठाया गया यह तर्क कि आवेदन कभी सूचीबद्ध नहीं हुआ या याचिकाकर्ता द्वारा छोड़ दिया गया, योग्यताहीन होने के कारण खारिज कर दिया जाता है.’
अदालत को सूचित किया गया था कि मामले में आरोपपत्र पिछले साल 20 अप्रैल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर किया गया था और अभियोजन पक्ष द्वारा दायर स्थिति रिपोर्ट में इसका उल्लेख नहीं किया गया था कि क्या आरोप पत्र डिफ़ॉल्ट जमानत के लिए आवेदन दाखिल करने से पहले दायर किया गया था या बाद में.
उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि किसी विचाराधीन कैदी की हिरासत का विस्तार करते समय मजिस्ट्रेट या संबंधित अदालत यंत्रवत तरीके से अधिकतम 15 दिनों के लिए हिरासत अवधि न बढ़ाएं.
इसने कहा कि जांच पूरी करने और आरोपपत्र जमा करने के लिए अपराध की प्रकृति और किसी विशेष अधिनियम की व्यवहारिकता के आधार पर 60वें, 90वें या 180वें दिन को ध्यान में रखते हुए हिरासत को बढ़ाया जाए.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)