कल की रूहानी क़व्वाली आज हालातों के क़र्ज़ में डूबी पड़ी है
वीडियो: कोरोना महामारी ने विश्व स्तर पर और भारत में कई आजीविकाओं को बर्बाद कर दिया. इस दौरान कलाकारों और उनका जीवन पूरी तरह से ठप हो गया. क़व्वाल उस्ताद अब्दुल हमीद साबरी ने दो साल में एक भी शो नहीं किया है. उनका परिवार अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है और बेहतर भविष्य की उम्मीद खोने लगा है.