समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने कहा है कि सपा के पुरोधा मुलायम सिंह, उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश एक हैं और एक ही रहेंगे.
उन्होंने दावा किया है कि पार्टी में कुछ समय पहले जारी राजनीतिक संकट एक सुनियोजित नाटक था. सिंह ने कहा, यह एक सुनियोजित नाटक था जिसमें हम सब को भूमिकाएं दी गई थीं.
मैंने बाद में महसूस किया कि हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है. मैंने महसूस किया कि यह सत्ता विरोधी लहर, कानून व्यवस्था की स्थिति से ध्यान भटकाने का एक हथकंडा था. उन्होंने कहा कि सपा के पुरोधा मुलायम सिंह, उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश एक हैं और एक ही रहेंगे.
अमर ने सीएनएन-न्यूज 18 से कहा, मुलायम को अपने बेटे के हाथों हारना पसंद है. साइकिल (पार्टी का चुनाव चिह्न), बेटा और सपा उनकी कमजोरियां हैं. मतदान के दिन भी पूरा परिवार साथ गया. इसलिए यह सब नाटक क्यों?