87 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला से बलात्कार के आरोप में सफाईकर्मी गिरफ़्तार: दिल्ली पुलिस

आरोप है कि दिल्ली के तिलक नगर की रहने वाली 87 साल की बिस्तर से उठने में असमर्थ महिला से एक व्यक्ति ने मारपीट करने के साथ उनका बलात्कार किया था. परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने में देरी की और उनकी शिकायत दर्ज नहीं की.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

आरोप है कि दिल्ली के तिलक नगर की रहने वाली 87 साल की बिस्तर से उठने में असमर्थ महिला से एक व्यक्ति ने मारपीट करने के साथ उनका बलात्कार किया था. परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने में देरी की और उनकी शिकायत दर्ज नहीं की.

(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक मकान में बिस्तर से उठने में असमर्थ 87 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के आरोप में एक सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना रविवार (13 फरवरी) रात को तब हुई थी, जब महिला की 65 साल की बेटी अपने एक दोस्त से मिलने बाहर गई थीं. उस व्यक्ति ने उस पर हमला किया, उसका यौन शोषण किया और उसका मोबाइल फोन लेकर भाग गया.

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि तिलक नगर में बुजुर्ग महिला के उत्पीड़न के मामले को हल कर लिया गया है. उसने बताया कि ऐसे आरोपी को 16 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मामले में कोई सुराग नहीं था.

पुलिस ने कहा, ‘पीड़िता का मोबाइल फोन उसके पास बरामद कर लिया गया है. आरोपी नजदीकी इलाके में रहता है और सफाईकर्मी है.’

पुलिस ने मामले की तफ्तीश करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया. पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता धारा 380, 323 और 376 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

बुजुर्ग महिला के परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की और उनकी शिकायत नहीं ली. अधिकारियों ने इस आरोप का खंडन किया है.

इससे पहले बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए परिवार के एक करीबी दोस्त ने ट्वीट किया था, ‘कल (रविवार) दिल्ली के तिलक नगर में बिस्तर पर पड़ीं दोस्त की 87 साल की दादी के साथ बलात्कार किया गया. वह घायल भी हैं. दिल्ली पुलिस का रवैया सहयोगात्मक नहीं था और वह प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर रही थी.’

इस पर पुलिस ने कहा था कि रविवार रात केवल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी और तिलक नगर थाने में इसके आधार पर ‘तुरंत’ मामला दर्ज किया गया था.

उन्होंने बताया कि सोमवार को शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनका यौन उत्पीड़न भी किया गया है, तब मामले में अन्य संबंधित धाराएं जोड़ी गईं.

पुलिस के अनुसार, महिला के परिजन ने शिकायत में कहा था कि एक व्यक्ति मकान में घुसा और बुजुर्ग महिला ने उसे देखकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गैस एजेंसी के लिए काम करता है और उसे काम के सिलसिले में इस घर में बुलाया गया है. संदेह होने पर महिला ने शोर मचाया लेकिन आरोपी ने उस पर हमला कर दिया, उसका यौन उत्पीड़न कर आरोपी उसका मोबाइल फोन ले कर भाग गया.

परिजनों के अनुसार, घर लौटने पर महिला की बेटी ने मां को घायल पाया और पुलिस थाने पहुंची.

इसी बीच, दिल्ली महिला आयोग ने घटना का संज्ञान लिया और पीड़िता और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से मिलने के लिए दो काउंसलर भेजे हैं.

आयोग ने पुलिस से मामले में दर्ज प्राथमिकी, मामले में पहचाने गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण और मामले में विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट की प्रति जमा करने को कहा है.

पुलिस को 17 फरवरी तक इसकी जानकारी देने को कहा गया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे घिनौने मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करनी चाहिए.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने हमको कॉल करके बताया है कि एक 87 साल की बुजुर्ग महिला का तिलक नगर में रेप हुआ है! हमारी टीम तुरंत वहां पहुंची और महिला और पुलिस के साथ है. मैंने केस में दिल्ली पुलिस को नोटिस भी इशू किया है. ऐसे घिनौने केस में तुरंत एफआईआर कर अरेस्ट होने ही चाहिए!’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)