जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल के सलाहकार ने दिया इस्तीफ़ा, भाजपा में मिल सकती है ज़िम्मेदारी

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फ़ारूक़ ख़ान ने रविवार शाम को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी ख़ान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं तथा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे में कई पदों पर रहे हैं. वह लक्षद्वीप के प्रशासक भी र​ह चुके हैं.

फारूक खान. (फोटो साभार: फेसबुक)

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फ़ारूक़ ख़ान ने रविवार शाम को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी ख़ान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं तथा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे में कई पदों पर रहे हैं. वह लक्षद्वीप के प्रशासक भी र​ह चुके हैं.

फारूक खान. (फोटो साभार: फेसबुक)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने रविवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब उन्हें इस केंद्रशासित प्रदेश में पहले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में ‘महत्वपूर्ण जिम्मेदारी’ दी जाने वाली है. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी खान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं तथा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे में कई पदों पर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में 1990 के दशक में आतंकवाद की कमर तोड़ने में खान का अहम योगदान रहा था.

ऐसी संभावना है कि खान को इस केंद्रशासित प्रदेश में पहले विधानसभा चुनाव के वास्ते पार्टी को तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाए.

वैसे तो विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि वर्तमान परिसीमन कार्य मई तक पूरा हो जाने पर अक्टूबर के बाद चुनाव कराए जाएंगे.

अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस ले लिया गया था और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया था.

जुलाई, 2019 में खान को तत्कालीन उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक का सलाहकार नियुक्त किया गया था. उससे पहले वह लक्षद्वीप के प्रशासक थे.

खान ने 1984 में एक पुलिस उपनिरीक्षक के तौर जम्मू कश्मीर में अपना करियर शुरू किया था और वह आगे चलकर पुलिस महानिरीक्षक बने थे. उन्हें 1994 में भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिली थी.

वह 1994 में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपनी इच्छा से पुलिस के एक विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की अगुवाई की. तब पुलिस बल का मनोबल बहुत नीचे था तथा सुरक्षा अभियान सेना एवं बीएसएफ द्वारा चलाए जा रहे थे.

यह एसटीएफ जम्मू कश्मीर पुलिस के कर्मचारियों से बनाया गया था और उसने आतंकवाद निरोधक अभियानों में महती भूमिका निभाई.

जम्मू के पुंछ के रहने वाले खान जम्मू के पुलिस उपमहानिरीक्षक थे और 2003 में प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर पर आतंकवादियों के कब्जे का खात्मा करने वाले दलों का नेतृत्व किया.

वर्ष 2013 में पुलिस महानिरीक्षक तथा उधमपुर में शेर-ए-कश्मीर अकादमी प्रमुख के तौर पर सेवानिवृत होने के बाद खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए.

राष्ट्रपति के पुलिस पदक तथा सेना एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों से प्रशस्ति पा चुके खान की भाजपा में प्रवेश को पुंछ एवं राजौरी क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के कदम के रूप में देखा गया.

उनके दादा कर्नल (सेवानिवृत) पीर मोहम्मद खान जनसंघ की जम्मू कश्मीर इकाई के पहले अध्यक्ष थे. उससे पहले वह महाराजा हरि सिंह की सेना में थे.

द हिंदू के मुताबिक, फारुख खान, जो एक डोगरी भाषी मुस्लिम हैं, जम्मू संभाग में विशेष रूप से पीर पंजाल घाटी और चिनाब घाटी में पार्टी को मुस्लिम वोट हासिल करने में मदद कर सकते हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)