सिकंदराबाद के भोईगुड़ा इलाके में स्थित कबाड़ गोदाम में बुधवार तड़के भीषण आग लगी जिसमें बिहार के 11 प्रवासी मज़दूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गए. पुलिस आयुक्त ने कहा कि अगर गोदाम मालिक किसी नियम का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में बुधवार तड़के भीषण आग लगने से 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई.
पुलिस और दमकल अधिकारियों ने बताया कि बिहार से संबंध रखने वाले ये सभी प्रवासी श्रमिक शहर के भोईगुड़ा में एक इमारत की पहली मंजिल पर मृत पाए गए.
यह कबाड़ गोदाम सिकंदराबाद के भोईगुड़ा इलाके में स्थित है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 11 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि दमकल नियंत्रण कक्ष को तड़के करीब तीन बजे फोन पर आग लगने की सूचना मिली और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.
उन्होंने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर सो रहे ये 11 लोग खुद को नहीं बचा सके क्योंकि वहां केवल एक ही सीढ़ी थी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आग कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसके बाद एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और कुछ ही मिनटों में आग पूरे गोदाम में फैल गई जिसमें लकड़ी का बुरादा (चूरा) भी रखा था. आग के चपेट में अंदर सो रहे श्रमिक भी आ गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, वहां से 4-5 मजदूर भागने में सफल रहे, बाकी जिंदा जल गए. बचाए गए एक व्यक्ति को गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतक बिहार के छपरा जिले के प्रवासी श्रमिक हैं. इनकी पहचान – बिट्टू, सिकंदर, दीपक, पंकज, राजेश, राजू, चिंटू, दिनेश, सत्येंद्र और दामोदर के रूप में हुई है.
पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने कहा कि वे पिछले तीन वर्षों से गोदाम में काम करने आ रहे थे और उन्हें प्रति माह 12,000 रुपये वेतन मिल रहा था. उन्हें पास में किराए के लिए कमरे नहीं मिल पा रहे थे, वे गोदाम की पहली मंजिल पर एक कमरे में रह रहे थे. कुछ मृतकों की नींद में धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई.
उन्होंने कहा, ‘गोदाम में बिजली और प्लास्टिक के तारों में आग लग गई, उसके बाद आग बहुत तेजी से फैल गई. सभी लोग बिना किसी बचाव के पहली मंजिल पर फंस गए. प्रेम नाम का एक युवक कूदने में कामयाब रहा और घायल हो गया. गांधी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से गोदाम में लापरवाही से रखे गए रद्दी माल- बिजली और प्लास्टिक के केबल सहित अन्य अवैध है, अगर गोदाम मालिक ने किसी नियम का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मध्य क्षेत्र के डीसीपी एम. राजेश चंद्रा ने कहा, ‘मजदूरों के बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल में कबाड़ की दुकान के माध्यम से था जिसका शटर बंद था.’
फायर कंट्रोल रूम को तड़के करीब 3 बजे सूचना मिली और नौ दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे से अधिक समय लगा.
अग्निशमन अधिकारी ने कहा वी. पापय्या ने कहा, ‘कबाड़ गोदाम में खाली शराब की बोतलें, कागज, प्लास्टिक, केबल थे. पहली मंजिल एक घुमावदार धातु की सीढ़ी के माध्यम से भूतल से जुड़ी थी. पहली मंजिल पर दो कमरे थे और सभी 11 शव एक कमरे से बरामद किए गए. एक दूसरे के ऊपर लेटे हुए थे. शव पहचानने योग्य नहीं हैं.’
इसी बीच, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वालों में से प्रत्येक को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. राव ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को उनके शवों को उनके मूल स्थानों पर वापस भेजने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.
Chief Minister Sri K. Chandrashekar Rao has expressed shock over the fire accident at a Scrap Godown in Bhoiguda, Secunderabad. Hon'ble CM mourned the death of Bihar migrant workers in the mishap and announced an ex-gratia of Rs. 5 lakh each to the families of the deceased.
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) March 23, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि वह जीवन के नुकसान से दुखी हैं, और प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएम के राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.
Pained by the loss of lives due to a tragic fire in Bhoiguda, Hyderabad. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of the deceased: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 23, 2022
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हैदराबाद के भोईगुड़ा में भीषण आग में लोगों की जान जाने से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)