चंद्रपुर ज़िले के शस्ती-धोपाटला कस्बे में एक भूमिगत सीवेज टैंक की सफाई के दौरान वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तीन संविदाकर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई और दो बीमार हैं. वहीं, बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले के मधुबन थानाक्षेत्र में शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मज़दूरों की मौत हुई और दो की हालत गंभीर है. वहीं, ग़ाज़ियाबाद में निर्माणाधीन सीवर के ढांचे की दीवार गिरने से तीन मज़दूरों की मौत हो गई.
चंद्रपुर/मोतिहारी/गाजियाबाद: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक भूमिगत सीवेज टैंक की सफाई के दौरान वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तीन संविदा कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
राजुरा थाने के निरीक्षक चंद्रशेखर बहादुर ने बताया कि बल्लारपुर क्षेत्र के शस्ती-धोपाटला कस्बे में मंगलवार को हुई इस घटना में दो अन्य लोग बेहोश हो गए.
उन्होंने कहा कि सुबह करीब नौ बजे चार कर्मचारी 10 फुट गहरे टैंक को साफ करने के लिए उसमें घुसे. लेकिन, जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो कुछ अन्य श्रमिकों ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि टैंक को ढकने वाले स्लैब को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया. बाद में रामपुर ग्राम पंचायत का एक सफाईकर्मी भी टैंक में उतर गया, लेकिन वह भी कुछ देर बाद बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे और चार अन्य श्रमिकों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो मजदूरों राजू जंजारला और सुभाष खंडालकर को मृत घोषित कर दिया गया.
अधिकारी ने कहा कि एक अन्य श्रमिक सुशील कोर्डे को गंभीर हालत में नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी शंकर अंदगुला और एक अन्य कर्मचारी प्रमोद वावितकर का इलाज चंद्रपुर में चल रहा है.
बिहार में शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत, दो गंभीर
द क्विंट के मुताबिक, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम नवनिर्मित शौचालय की टंकी की शंटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार मजदूर बेहोश हो गए, बाद में इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि गांधी नगर मोहल्ले में विश्वनाथ साह के मकान में शौचालय की टंकी बनी थी. मंगलवार की शाम शौचालय की टंकी का शंटरिंग खोलने के लिए एक मजदूर राजू चैधरी सीढ़ी के सहारे टंकी में उतरा, अंदर जाने के बाद जब कोई हलचल नहीं हुआ तो दूसरा मजदूर धीरज चौधरी टंकी में प्रवेश कर गया.
इसके बाद घर वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पास के ही एक साइकिल दुकान पर बैठा मोहम्मद मासूम दौड़ते आया और दोनों को बचाने के लिए अंदर घुस गया.
मोहम्मद मासूम भी टंकी में जाने के बाद जब कोई जवाब नहीं दिया तब शिवम कुमार नामक युवक भी उन्हें बचाने टंकी के अंदर में घुस गया.
बाद में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और एक युवक ने रस्सी के सहारे चारों को एक-एक कर बाहर निकाला. ग्रामीणों की मदद से चारों को अस्पताल ले जाया गया.
मेतिहारी के अपर समाहर्ता (आपदा) अनिल कुमार ने बताया कि मधुबन के रहने वाले शिवम और मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि राजू और धीरज को सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि चिकित्सक दोनों की हालत गंभीर बता रहे हैं.
गाजियाबाद में निर्माणाधीन सीवर के ढांचे की दीवार गिरी, तीन मजदूरों की मौत
गाजियाबाद जिले के विजयनगर क्षेत्र में बुधवार तड़के निर्माणाधीन सीवर के ढांचे की दीवार गिर जाने से मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में एक निजी स्कूल के पास सड़क किनारे नगर निगम द्वारा सीवर बनाने का काम कराया जा रहा था.
बुधवार को करीब ढाई बजे निर्माणाधीन ढांचे की एक दीवार गिर गई जिसके मलबे में पांच मजदूर दब गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी पांचों मजदूरों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मुनकेश, अहजाज तथा तौकीर को मृत घोषित कर दिया गया. वे सभी बिहार के रहने वाले थे.
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में घायल दो अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)