ख़ुद की मौत की घोषणा करने वाले साहित्यकार पेरुमल मुरुगन की वापसी

कट्टरपंथियों के विरोध से आजिज़ आकर अपनी मौत की घोषणा करने वाले मुरुगन का नया कविता संग्रह 'कायर के गीत' नाम से प्रकाशित हुआ है.

/

कट्टरपंथियों के विरोध से आजिज़ आकर अपनी मौत की घोषणा करने वाले मुरुगन का नया कविता संग्रह ‘कायर के गीत’ नाम से प्रकाशित हुआ है.

perumal murugan (1)

नई दिल्ली: अपने उपन्यास के खिलाफ दक्षिणपंथी समूहों के हो-हल्ले और विरोध के बाद 2015 में अपनी मौत और लेखन कर्म छोड़ने का एलान करने और मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले के बाद लेखन कर्म शुरू करने वाले तमिल लेखक-बुद्धिजीवी पेरुमल मुरुगन कहते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा अफसोस यह है कि वह बेवकूफ थे जिसे माहौल का जरा भी भास नहीं हुआ.

मुरुगन अब तमिल में एक नई किताब ‘कोझायिन पादालगाल’ यानी ‘कायर के गीत’ ला रहे हैं, जो उन्होंने अपने बनवास के दौरान लिखी थी. इन कविताओं में उनकी चुप्पी मुखर होती है.

यह वह काल था जब वह अपने अंदर जंग लड़ रहे थे. तब, बाहरी ताकतों के साथ भी उनका संघर्ष जारी था. कुछ कविताओं में उदासी और विषाद पसरा है, कुछ में आक्रोश और विक्षोभ है. ज्यादातर कविताओं में प्रकृति के कर्कश बिंब हैं. इसमें प्रकृति रूपकों के बतौर है जो कवि की वेदना एवं मनोव्यथा को स्वर देती है.

एक साक्षात्कार में मुरुगन ने बताया कि इस संकलन की कविताएं उनकी स्वाभाविक अभिव्यक्ति हैं और उन्हें कागज पर उतारना कोई चुनौती नहीं थी.
मुरुगन कहते हैं, इस संकलन में कायर का गीत शीर्षक से एक कविता है. एक साथ देखे जाने पर हर कविता खुद भी एक तरह से किसी कायर का गीत प्रतीत होती है.

उन्होंने कायर शब्द का इस्तेमाल क्यों किया इस पर वह कहते हैं, आप मानें या न मानें, हर इंसान की जिंदगी में एक लम्हा आता जब वह खुद को कायर महसूस करता है या फिर वक्त और हालात उसे कायर बताते हैं.

‘सांग्स ऑफ ए कावर्ड’ का प्रकाशन पेंगुइन बुक्स ने किया है. मूल से इसका अनुवाद अनिरुद्धन वासुदेवन ने किया है और इसमें 210 कविताएं हैं. मुरुगन कहते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा अफसोस इस बात का है कि मैं बेवकूफ था जिसे माहौल का जरा भी भास नहीं हुआ. बहरहाल, साहित्यिक वनवास कभी यातनादाई नहीं रहा.

उनके तमिल उपन्यास ‘मधोरुबगन’ का कट्टरपंथियों ने विरोध किया था जिसके बाद मुरुगन ने ख़ुद के ‘लेखक की मौत’ की घोषणा कर दी थी. उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा था कि ‘लेखक पेरुमल मुरुगन मर चुका है.’

इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ आपराधिक मामला दायर किया था. लेकिन इस मामले में जुलाई, 2016 में मद्रास हाईकोर्ट ने मुरुगन के पक्ष में फैसला देते हुए कहा था कि वे फिर से लिखना शुरू करें, उन्हें बिल्कुल डरने की जरूरत नहीं है.

अदालत ने उनके खिलाफ दायर मामले को खारिज कर दिया था. अदालत ने इस तरह के विवादों को निपटाने के लिए एक विशेषज्ञ टीम बनाने का भी आदेश दिया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद मुरुगन ने खुशी जाहिर करते हुए फिर से लिखने का ऐलान किया था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25