बिहार: रामनवमी पर हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने मस्जिद पर भगवा झंडा लगाया

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में रामनवमी के मौके पर एक शख़्स द्वारा मस्जिद की दीवार पर चढ़कर उसके गेट के ऊपर भगवा झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है. घटना से संबंधित वीडियो में तलवार और हॉकी स्टिक लहराते कई बाइक सवारों को इस शख़्स का उत्साहवर्धन करते देखा जा सकता है.

//
A screengrab from a video of the incident.

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में रामनवमी के मौके पर एक शख़्स द्वारा मस्जिद की दीवार पर चढ़कर उसके गेट के ऊपर भगवा झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है. घटना से संबंधित वीडियो में तलवार और हॉकी स्टिक लहराते कई बाइक सवारों को इस शख़्स का उत्साहवर्धन करते देखा जा सकता है.

घटना संबंधी वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.

पटना: रामनवमी के दिन देश के अलग-अलग राज्यों से सांप्रदायिक हिंसा की खबरों के बीच बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से भी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक युवक को मस्जिद की मीनार पर भगवा झंडा लगाते देखा जा सकता है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में रामनवमी के मौके पर एक शख्स को मस्जिद की दीवार पर चढ़कर उसके गेट के ऊपर भगवा झंडा लगाते देखा गया.

घटना का वीडियो व्यापक स्तर पर वायरल हो गया है. इसमें तलवार और हॉकी स्टिक लहराते कई बाइक सवारों को युवक का उत्साहवर्द्धन करते देखा जा सकता है.

बता दें कि मोहम्मदपुर गांव में डाक बंगला मस्जिद के सामने से रामनवमी का जुलूस निकाला गया था.

मुज़फ़्फ़रपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंत कांत ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है.

द प्रिंट के मुताबिक, मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.

हालांकि, घटना के बाद से कोई सांप्रदायिक तनाव की खबर नहीं है.