बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में रामनवमी के मौके पर एक शख़्स द्वारा मस्जिद की दीवार पर चढ़कर उसके गेट के ऊपर भगवा झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है. घटना से संबंधित वीडियो में तलवार और हॉकी स्टिक लहराते कई बाइक सवारों को इस शख़्स का उत्साहवर्धन करते देखा जा सकता है.
पटना: रामनवमी के दिन देश के अलग-अलग राज्यों से सांप्रदायिक हिंसा की खबरों के बीच बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से भी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक युवक को मस्जिद की मीनार पर भगवा झंडा लगाते देखा जा सकता है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में रामनवमी के मौके पर एक शख्स को मस्जिद की दीवार पर चढ़कर उसके गेट के ऊपर भगवा झंडा लगाते देखा गया.
घटना का वीडियो व्यापक स्तर पर वायरल हो गया है. इसमें तलवार और हॉकी स्टिक लहराते कई बाइक सवारों को युवक का उत्साहवर्द्धन करते देखा जा सकता है.
रामनवमी के जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया.
तस्वीरें बिहार में मुजफ्फरपुर के मोहम्मदपुर गांव की हैं. पुलिस ने कहा- जाँच चल रही है, अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. pic.twitter.com/5t9jh3IxgO
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) April 11, 2022
बता दें कि मोहम्मदपुर गांव में डाक बंगला मस्जिद के सामने से रामनवमी का जुलूस निकाला गया था.
मुज़फ़्फ़रपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंत कांत ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है.
द प्रिंट के मुताबिक, मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.
हालांकि, घटना के बाद से कोई सांप्रदायिक तनाव की खबर नहीं है.