एक अभिनेत्री ने कोच्चि पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि अभिनेता विजय बाबू ने फिल्मों में रोल दिलाने का वादा देकर कई बार उनका यौन शोषण किया. वहीं, विजय बाबू ने एक फेसबुक लाइव में महिला का नाम उजागर करते हुए कहा कि वह मामले में असल पीड़ित हैं.
नई दिल्लीः केरल पुलिस ने एक अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न के आरोप में मलयालम फिल्म अभिनेता-निर्माता विजय बाबू के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला दर्ज होने के कुछ घंटों बाद बाबू ने खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने एक फेसबुक लाइव में महिला का नाम उजागर करते हुए कहा कि वह मामले में असल पीड़ित हैं.
पुलिस का कहना है कि महिला ने 22 अप्रैल को कोच्चि पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में कहा कि बाबू ने फिल्मों में रोल दिलाने का वादा देकर कई बार उनका यौन शोषण किया.
महिला का आरोप है कि बाबू ने कोच्चि में अपने फ्लैट में उनके साथ बलात्कार किया.
वहीं, बाबू का कहना है कि वह 2018 से महिला को जानते हैं और उन्होंने ऑडिशन के बाद महिला को अपने प्रोडक्शन फिल्म में अभिनय करने का मौका भी दिया था.
Malayalam actor-producer Vijay Babu denies sexual assault allegations against him
"I am not afraid as I did not do anything wrong. I am the victim here. I have known the woman since 2018 who has put allegations against me" he said
(Screenshot of Actor's Facebook live) pic.twitter.com/QSyZw56Zkq
— ANI (@ANI) April 27, 2022
उन्होंने कहा, ‘महिला ने यह कहते हुए मुझे कई संदेश भेजे कि वह अवसाद से जूझ रही है. मेरे पास उनके संदेशों के लगभग 400 स्क्रीनशॉट हैं. मैंने पिछले डेढ़ साल में महिला को कोई मैसेज नहीं भेजा.’
बाबू का कहना है कि वह छवि खराब करने के लिए महिला के खिलाफ मानहानि का मुकदमा शिकायत कराएंगे.
उन्होंने कहा, ‘मैं शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा. इसे नए ‘मी टू’ की शुरुआत होने दीजिए. एक नई जंग शुरू होने दीजिए.’
बीते एक दशक से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय विजय बाबू अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘फ्राइडे फिल्म हाउस’ के संस्थापक हैं और इसके तहत छह फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुके हैं.
अभिनेता के खिलाफ बलात्कार का यह आरोप ऐसे समय पर लगा है, जब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर इस तरह के कई आरोप सामने आए हैं.
पिछले महीने पुलिस ने एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में फिल्मकार लीजू कृष्णा को गिरफ्तार किया था.
उनकी गिरफ्तारी के बाद केरल के फिल्म कर्मचारी संघ (एफईएफकेए) के तहत निर्देशकों ने कृष्णा की सदस्यता रद्द कर दी थी और विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (डब्ल्यूसीसी) ने सभी फिल्म निकायों से उनके निलंबन की मांग की थी.
पिछले महीने केरल हाईकोर्ट ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े संगठनों से महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए कार्यस्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 के अनुरूप एक संयुक्त समिति का गठन करने के लिए कदम उठाने को कहा था.