कुणाल कामरा वीडियो मामला: एनसीपीसीआर ने ट्विटर के अधिकारी को तलब किया

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा पोस्ट किए ‘एडिटेड’ वीडियो के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट जमा न करने के लिए ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को तलब किया है. आरोप है कि कामरा ने प्रधानमंत्री मोदी के जर्मनी दौरे के दौरान एक बच्चे द्वारा गाए गीत को ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गीत से बदल दिया था.

/
कॉमेडियन कुणाल कामरा (फोटो साभारः ट्विटर)

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा पोस्ट किए ‘एडिटेड’ वीडियो के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट जमा न करने के लिए ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को तलब किया है. आरोप है कि कामरा ने प्रधानमंत्री मोदी के जर्मनी दौरे के दौरान एक बच्चे द्वारा गाए गीत को ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गीत से बदल दिया था.

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (फोटो साभारः ट्विटर)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा ‘छेड़छाड़’ कर तैयार एक वीडियो को पोस्ट करने के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट जमा नहीं करने के लिए बुधवार को ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को तलब किया.

यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने जर्मनी यात्रा के दौरान उनके लिए देशभक्ति का गीत गाते एक लड़के से जुड़ा है.

मालूम हो कि एनसीपीसीआर ने पांच मई को इस ‘एडिटेड ’ वीडियो को ट्वीट करने के लिए कामरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

एनसीपीसीआर ने अब निदेशक, ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया को की गई कार्रवाई रिपोर्ट के विवरण के साथ बुधवार को पेश होने को कहा है.

एनसीपीसीआर ने मंगलवार को भेजे पत्र में कहा है, ‘इस संबंध में एक पत्र आपके कार्यालय को पांच मई को भेजा गया था जिसमें सात दिनों के भीतर या पत्र प्राप्त होने पर तत्काल शिकायत के संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) देने को कहा गया. हालांकि, आयोग को अभी तक ऐसा कोई एटीआर नहीं मिला है.’

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा, ’15 दिन हो गए हैं लेकिन ट्विटर ने अभी तक हमारे पास कार्रवाई की रिपोर्ट जमा नहीं की है. उन्होंने हमें यह भी नहीं बताया कि वीडियो को हटा दिया गया है या नहीं. यह ट्विटर के साथ एक अलग मामला नहीं है, बल्कि बार-बार होने वाली घटना है… अगर वे भारत में काम करते हैं, तो उन्हें देश के कानून का पालन करना होगा.’

गौरतलब है कि कुणाल कामरा ने बच्चे के साथ जर्मनी में पीएम मोदी की बातचीत का कथित वीडियो साझा किया था, लेकिन उन्होंने बच्चे द्वारा गाए गए गीत ‘जन्मभूमि भारत’ को महंगाई पर कटाक्ष वाले गाने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ से बदल दिया था.

उसके बाद बच्चे के पिता ने भी कामरा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘बेचारे बच्चे को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें और अपने खराब चुटकुलों को दुरुस्त करें.’

इस पर जवाब देते हुए कामरा ने ट्वीट किया था, ‘चुटकुला आपके बेटे पर नहीं है. आप अपने बेटे के उसकी मातृभूमि के लिए सबसे लोकप्रिय बेटे के सामने गाने का आनंद उठाते हैं, लेकिन और भी गीत हैं जो उसे अपने देश के लोगों से भी सुनने चाहिए.’

विवाद के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन द्वारा साझा ‘महंगाई’ वाला वीडियो हटा दिया गया था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)