पुलिस ने बीते शुक्रवार को बताया कि विजय कुमार कांबले नाम के दलित युवक को कलबुर्गी ज़िले के वाडी क़स्बे में 25 मई की रात कथित तौर पर चाकू मारा गया और एक छड़ से उन पर हमला किया गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. कांबले एक मुस्लिम युवती से शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिवार ने उनके रिश्ते का विरोध किया था.
कलबुर्गी: कर्नाटक के कलबुर्गी में ऑनर किलिंग के संदिग्ध मामले में एक मुस्लिम युवती से संबंध रखने वाले 25 वर्षीय दलित युवक की हत्या कर दी गई. इस संबंध में युवती के भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
विजय कुमार कांबले को कलबुर्गी जिले के वाडी कस्बे में बुधवार (25 मई) रात को कथित तौर पर चाकू मारा गया और एक छड़ से उन पर हमला किया गया.
युवती अपने परिवार के विरोध के बावजूद युवक के संपर्क में थी. गिरफ्तार लोगों की पहचान युवती के बड़े भाई मोहम्मद शहाबुद्दीन और उसके दोस्त नवाज के रूप में हुई है. युवक की मां की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक विजय रेल विभाग में रसोइया का काम करते थे. घटना बीते 25 मई को उस समय हुई जब वह काम से घर लौट रहे थे.
रात करीब 9:20 बजे, कांबले को एक रेलवे पुल के पास ले जाया गया और उन पर हथियारों, पत्थरों से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कांबले मुस्लिम युवती से प्यार करते थे और उससे शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिवार ने उनके रिश्ते का विरोध किया था.
शहाबुद्दीन ने कथित तौर पर कांबले को अपनी बहन से दूर रहने की धमकी दी थी. दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने वाली वाडी पुलिस ने कहा कि आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है.
इस घटना के बाद कई दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा कथित तौर पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने के बाद वाडी कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया है.
हैदराबाद में भी इस महीने की शुरुआत में दिन दहाड़े एक दलित युवक की उसकी मुस्लिम पत्नी के भाई ने हत्या कर दी थी.
सितंबर 2021 में कर्नाटक के बेलगावी जिले में रेलवे ट्रैक पर एक 24 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद उसकी हत्या के आरोप में एक युवती के माता-पिता सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
28 सितंबर 2021 को अरबाज मुल्ला का क्षत-विक्षत शव जिले से लगभग 30 किलोमीटर दूर देसुर और खानापुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक से बरामद किया गया था.
मृतक युवक की मां नजीमा शेख ने अपने बेटे की हत्या के लिए दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना के सदस्यों और युवती के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
बेलगावी में इस हत्या के एक महीने से भी कम समय के बाद सिंदगी के बालगनूर गांव के निवासी रवि निंबरगी की कथित तौर पर एक मुस्लिम महिला के परिवार ने हत्या कर दी थी, जिसके साथ वह रिश्ते में थे. 21 अक्टूबर 2021 को लापता हुए निंबरगी का शव तीन दिन बाद एक कुएं से निकाला गया था. हत्या के आरोप में महिला के मामा और छोटे भाई दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
कर्नाटक के अलावा तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी इस महीने की शुरुआत में दिनदहाड़े एक दलित युवक की उनकी मुस्लिम पत्नी के भाई ने हत्या कर दी थी.
बीते चार मई की रात 25 वर्षीय एक दलित युवक पर उनकी मुस्लिम पत्नी के भाई और एक अन्य व्यक्ति ने लोहे की छड़ और चाकू से हमला किया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
मई महीने में ही दूसरी जाति की महिला से विवाह करने वाले नीरज पी. (21 वर्ष) की हैदराबाद के बेगम बाजार में कथित तौर पर पांच लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में महिला के पांच करीबी रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया था.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)