बिहार के समस्तीपुर स्थित सरकारी सदर अस्पताल का मामला. अस्पताल के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर बेटे के शव को देने के लिए उनके बुज़ुर्ग माता-पिता से 50,000 रुपये मांगे थे. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि ज़िम्मेदार पाए जाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के एक अस्पताल में बेटे के शव लेने के लिए एक बुजुर्ग दंपति से पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर बेटे के शव को देने के लिए उनके बुजुर्ग माता-पिता से 50,000 रुपये मांगे थे.
उनके पास इतने पैसे नहीं थे, लिहाजा उन्हें पैसों के लिए शहर की सड़कों पर भीख मांगते देखा गया. पैसे के लिए एक घर से दूसरे घर जाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
पिता ने कहा कि उनका बेटा कुछ दिन पहले लापता हो गया था.
बिहार के समस्तीपुर में बेटे का शव देने के लिए अस्पताल ने मांगी रिश्वत pic.twitter.com/qcDWBJS1Un
— NDTV Videos (@ndtvvideos) June 8, 2022
महेश ठाकुर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘कुछ समय पहले मेरा बेटा लापता हो गया था. अब हमें फोन आया है कि मेरे बेटे का शव समस्तीपुर के सदर अस्पताल में है. अस्पताल के एक कर्मचारी ने मेरे बेटे के शव को छोड़ने के लिए 50,000 रुपये मांगे हैं. हम गरीब लोग हैं, कैसे क्या हम इस राशि का भुगतान कर सकते हैं?’
एनडीटीवी के अनुसार, अस्पताल में अधिकांश स्वास्थ्य कर्मचारी अनुबंध पर हैं और अक्सर उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता है. ऐसे कई उदाहरण हैं जहां स्टाफ ने मरीजों के रिश्तेदारों से पैसे लिए हैं.
Bihar | We will certainly take strict action in this matter, those found responsible will not be spared: Dr SK Chaudhary, Civil surgeon, Samastipur pic.twitter.com/shzhA7mFxl
— ANI (@ANI) June 8, 2022
मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने कहा, ‘जिम्मेदार पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. यह मानवता के लिए शर्म की बात है.’