उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले का मामला. पुलिस ने बताया कि तीन फ़कीरों से अभद्रता के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तथ्य की भी जानकारी की जा रही है कि ये तीनों फ़कीर कौन लोग थे और किस कारण से उस ग्रामसभा में गए थे.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक गांव से सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ स्थानीय लोगों को भीख मांग रहे तीन मुस्लिम फकीरों को गाली देते और परेशान करते हुए देखा जा सकता है.
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले के एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गोंडा जिले के डिंगुर गांव में शूट किए गए इस सेलफोन वीडियो में तीन मुस्लिम फकीरों का कुछ लड़कों द्वारा पीछा करते हुए देखा जा सकता है, जो उन्हें धर्म से जुड़ीं गालियां देते हैं. कुछ लोग उन्हें पीटने की भी बात कहते नजर आते हैं.
UP: गोंडा में फ़कीर से बदसलूकी का वीडियो वायरल, जिहादी और आतंकवादी कहा गया pic.twitter.com/CZlTfym4fp
— NDTV Videos (@ndtvvideos) June 9, 2022
निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर की टिप्पणी पर भारी अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के बीच वीडियो को व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है.
इस दौरान एक बड़ी लाठी से लिए एक युवक ने उन लोगों को घेर लिया और उनके पहचान-पत्र की मांग की. यह सुनकर कि उनके पास कुछ नहीं था, वह उन्हें ‘जिहादी’ और ‘आतंकवादी’ कहता है.
युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘बस हमें अपना आधार दिखाओ, नहीं तो हम आपके अंदर जो है वो बाहर निकाल देंगे.’
वह उनसे उनके नाम और वे कहां से आ रहे हैं, पूछता है और बार-बार सवाल करता है कि वे अपना आधार साथ क्यों नहीं रखते. वह कहता है, ‘तुम सब आतंकवादी हो… अपना आधार हर समय साथ रखो.’
एक आदमी जो बीचबचाव कर उसे शांत कराने की कोशिश करता है, उसे दूर धकेल दिया जाता है. युवक फकीरों से कान पकड़कर उठक-बैठक कराता है और ‘जय श्री राम’ का नारा भी लगवाता है.
A video of a fakir who went begging and misbehaved with him and called him Jai Shri Ram is going viral on social media. The video is being told of Khargupur Dingur village of UP Gonda. Sir @gondapolice Please look into the matter and take necessary action…
1/2 pic.twitter.com/ByFXNje78a— Malek Bilal (💯fb) (@bilalmalek21) June 8, 2022
सीओ सिटी गोंडा लक्ष्मीकांत गौतम ने कहा कि फकीरों से एक व्यक्ति द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में थाना खरगूपुर में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है और इस तथ्य की भी जानकारी की जा रही है कि ये तीन व्यक्ति (फकीर) कौन लोग थे और किस कारण से उस ग्रामसभा में गए थे.