असम: दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत, 22 अन्य घायल

असम के कामरूप ज़िले में भूमि विवाद के चलते एक समूह ने दूसरे पर लोहे की छड़ों, डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया था. मृतकों की पहचान नूर मोहम्मद, अली अकबर और नूरुल हक़ के रूप में हुई है. उत्तेजित भीड़ ने हत्या के विरोध में छह घरों में आग लगा दी. पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

//
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

असम के कामरूप ज़िले में भूमि विवाद के चलते एक समूह ने दूसरे पर लोहे की छड़ों, डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया था. मृतकों की पहचान नूर मोहम्मद, अली अकबर और नूरुल हक़ के रूप में हुई है. उत्तेजित भीड़ ने हत्या के विरोध में छह घरों में आग लगा दी. पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

गुवाहाटी: असम के कामरूप जिले में बृहस्पतिवार को भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोनतोली क्षेत्र के किस्मत कथामी गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर हुए विवाद के चलते एक समूह ने दूसरे पर लोहे की छड़ों, डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया.

उन्होंने बताया कि घायलों को पहले सोनतोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इलाके में पुलिस का एक दल तैनात किया गया है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

स्थानीय खबर के मुताबिक, किस्मत कथामी पंचायत में जमीन विवाद को लेकर सबसे पहले कुर्बान अली और अली अकबर के नेतृत्व में दो पक्षों में झगड़ा हो गया. गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के बीच का झगड़ा हिंसक हो गया.

मृतकों की पहचान नूर मोहम्मद, अली अकबर और नूरुल हक के रूप में हुई है.

इस बीच उत्तेजित भीड़ ने नूर मोहम्मद, अली अकबर और नूरुल हक की हत्या में कथित रूप से शामिल लोगों से संबंधित छह घरों में आग लगा दी.

सोनतोली पुलिस ने घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से तीन को जीएमसीएच भेज दिया गया जबकि अन्य को पुलिस हिरासत में रखा गया.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)