नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद संबंधी टिप्पणी को लेकर टाइम्स नाउ की नविका कुमार पर केस दर्ज

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ 'टाइम्स नाउ' के प्राइम टाइम शो के दौरान टिप्पणी की थी, जिसे नविका कुमार होस्ट कर रही थीं. महाराष्ट्र के परभणी में दर्ज एफआईआर में नविका पर दुर्भावना से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

/
नविका कुमार के शो में नूपुर शर्मा और अन्य वक्ता. (स्क्रीनग्रैब साभार: टाइम्स नाउ)

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ ‘टाइम्स नाउ’ के प्राइम टाइम शो के दौरान टिप्पणी की थी, जिसे नविका कुमार होस्ट कर रही थीं. महाराष्ट्र के परभणी में दर्ज एफआईआर में नविका पर दुर्भावना से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

नविका कुमार के शो में नूपुर शर्मा और अन्य वक्ता. (स्क्रीनग्रैब साभार: टाइम्स नाउ)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के तीन सप्ताह बाद ‘टाइम्स नाउ’ की नविका कुमार के नाम एक एफआईआर दर्ज हुई है. टाइम्स नाउ के प्राइम टाइम शो, जिसे नविका कुमार होस्ट कर रही थीं, के दौरान की गई नूपुर की उक्त टिप्पणी के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.

न्यूजलॉन्ड्री की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के परभणी के एक मुस्लिम मौलवी की शिकायत के आधार नानलपेट थाने में दर्ज एफआईआर में कुमार पर दुर्भावना से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

गौरतलब है कि शर्मा की टिप्पणियों के बाद भारत और भारत के बाहर दोनों जगह भारी आक्रोश फैल गया, जिस पर टाइम्स नाउ ने 27 मई को एक बयान जारी कर खुद को विवादास्पद टिप्पणियों से दूर कर लिया.

एक बयान में चैनल ने कहा, ‘हम हमारी बहस में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से संयम बनाए रखने और साथी पैनलिस्टों के खिलाफ असंसदीय भाषा इस्तेमाल न करने की अपील करते हैं.’

शर्मा के अलावा, कुमार को ‘डिबेट शो’ को सही ढंग से संचालित न करने के चलते आलोचना का सामना करना पड़ा है, क्योंकि पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी के कारण अरब दुनिया से राजनयिक आक्रोश देखा गया और भारत के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए.

यहां तक कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया भी टाइम्स नाउ जैसे टीवी चैनलों पर ‘ज़हरीली आवाजों को वैधता प्रदान करने’ के लिए सवाल उठा चुका है.

यह पहली बार नहीं है जब टाइम्स नाउ इस तरह की आलोचनाओं का सामना कर रहा है और कुमार द्वारा आयोजित शो में वक्ताओं द्वारा की गई टिप्पणियों से खुद को दूर करने की कोशिश की है.

नवंबर 2021 में कंगना रनौत द्वारा की गईं टिप्पणियों ने भी विवाद खड़ा कर दिया था. रनौत ने कहा था 1947 में भारत को जो मिला वो ‘भीख’ थी और ‘सच्ची आजादी’ 2014 में मिली थी, जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने सत्ता संभाली थी.

रनौत के बयान से भाजपा नेताओं तक ने नाराजगी जताई थी और इसे ‘लाखों स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान’ करार दिया था.