भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष का पद पिछले साल नवंबर से ख़ाली पड़ा है, जब जस्टिस (सेवानिवृत्त) चंद्रमौली कुमार प्रसाद का कार्यकाल पूरा हो गया था. सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश जस्टिस देसाई ने जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की हाल में अध्यक्षता की है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई का चयन भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष के तौर पर किया गया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
जस्टिस देसाई ने जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग की हाल में अध्यक्षता की है, जिसका गठन केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन करने के लिए किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति एम. वेकैंया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, पीसीआई के सदस्य प्रकाश दूबे की समिति ने मंगलवार को हुई बैठक में पीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर जस्टिस देसाई की नियुक्ति को मंजूरी दे दी.
72 वर्षीय जस्टिस (सेवानिवृत्त) देसाई महाराष्ट्र राज्य के लिए सरकारी वकील और बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश रही हैं.
उन्होंने कहा कि पीसीआई प्रमुख के तौर पर जस्टिस (सेवानिवृत्त) की नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था के अन्य सदस्यों को भी जल्द नियुक्त जाएगा.
पीसीआई अध्यक्ष का पद पिछले साल नवंबर से खाली पड़ा है, जब जस्टिस (सेवानिवृत्त) चंद्रमौली कुमार प्रसाद का कार्यकाल पूरा हो गया था और उन्होंने पद छोड़ दिया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, प्रिंट मीडिया के खिलाफ प्राप्त लंबित शिकायतों से निपटने की आवश्यकता के अलावा रिटायर जस्टिस देसाई की नियुक्ति महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह तीन सदस्यीय खोज और चयन समिति में भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जो प्रसार भारती के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार है.
जबकि प्रसार भारती का कोई अध्यक्ष नहीं है, क्योंकि उसके अंतिम अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने पद छोड़ दिया था, पूर्व सीईओ शशि शेखर ने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पिछले सप्ताह पद छोड़ दिया.
सरकार ने जहां डीडी न्यूज के महानिदेशक मयंक अग्रवाल को सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया था, वहीं सरकार अब अनिवार्य खोज समिति की बैठक करने की स्थिति में होगी.
पीसीआई अध्यक्ष के अलावा, खोज समिति के अन्य सदस्यों में भारत के उपराष्ट्रपति और सूचना एवं प्रसारण सचिव शामिल हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)