उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद की दीवार पर ‘इस्लाम के पैगंबर’ के ख़िलाफ़ टिप्पणी लिखने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के पर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के केशोपुर गदराना में एक मस्जिद की दीवार पर ‘इस्लाम के पैगंबर’ के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी लिखने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मस्जिद के प्रबंधक हबीबुर्रहमान ने सुबह देखा कि किसी ने मस्जिद की दीवारों पर ‘इस्लाम के पैगंबर’ के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी लिखी है. उन्होंने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी.
पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
यह घटना है ऐसे समय हुई है जब पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की लगातार गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. नूपुर शर्मा ने टीवी पर एक बहस के दौरान वह टिप्पणी की थी. चर्चा ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर हो रही थी.
पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी के लिए भाजपा ने बीते पांच जून को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया था. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियों का कई देशों ने विरोध किया था.
निलंबित भाजपा नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग पर बीते 10 जून को देश भर के कई शहरों और कस्बों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान रांची में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हुई थी जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)