ऑफशोर फंड, कंपनियों से जुड़ाव के मामले में ईडी की जांच के घेरे में टाइम्स समूह: रिपोर्ट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मामला विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन से जुड़ा है, जहां ईडी टैक्स हेवन ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स सहित विदेशों की सहायक कंपनियों के साथ टाइम्स समूह को चलाने वाली बेनेट कोलमैन कंपनी लिमिटेड के कामकाज की जांच कर रही है. जांच एजेंसी इस बारे में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से कई बार पूछताछ कर चुकी है.

/
(फोटो साभार: टाइम्स समूह/पीटीआई)

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मामला विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन से जुड़ा है, जहां ईडी टैक्स हेवन ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स सहित विदेशों की सहायक कंपनियों के साथ टाइम्स समूह को चलाने वाली बेनेट कोलमैन कंपनी लिमिटेड के कामकाज की जांच कर रही है. जांच एजेंसी इस बारे में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से कई बार पूछताछ कर चुकी है.

(फोटो साभार: टाइम्स समूह/पीटीआई)

नई दिल्ली: इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि टाइम्स समूह को चलाने वाली बेनेट कोलमैन कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में है.

अख़बार के मुताबिक, कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से जांच एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है. बताया जा रहा है कि ईडी टैक्स हेवन ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स सहित विदेशों की सहायक कंपनियों के साथ बीसीसीएल के कामकाज की जांच कर रही है.

देश के सबसे बड़े मीडिया समूहों में से एक बीसीसीएल कई मीडिया संस्थान चलाता है, जिनमें प्रिंट में टाइम्स ऑफ इंडिया अख़बार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में टाइम्स नाउ न्यूज़ चैनल के साथ-साथ डिजिटल मीडिया और रेडियो ब्रांड्स भी शामिल हैं.

एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि कंपनी के शीर्ष अधिकारी जैसे सीएफओ हिमांशु अग्रवाल और कार्यकारी समिति के अध्यक्ष शिवकुमार सुंदरम को केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए नई दिल्ली में अपने हेडक्वॉर्टर में पेश होने को कहा है.

यह पूछताछ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के आरोपों के संबंध में है, जिसमें कथित तौर पर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स की कंपनियों के साथ 900 करोड़ रुपये के लेनदेन की जांच की जा रही है.

हालांकि, वर्तमान में कंपनी इससे कड़े माने जाने वाले मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत किसी भी आरोप का सामना नहीं कर रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीएल की बैलेंस शीट में कथित तौर पर एमएक्स मीडिया कंपनी लिमिटेड को उसकी सब्सिडरी यानी सहायक कंपनियों में से एक के रूप में दिखाया है. एमएक्स मीडिया ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में खोली गई है.

वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 में इस कंपनी को बीसीसीएल की सब्सिडरी के तौर पर दिखाया गया था, जिसमें बीसीसीएल के अधिक हिस्सेदारी थी लेकिन बाद में वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में इसकी हिस्सेदारी कम करते हुए एमएक्स मीडिया को ‘सहयोगी’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया.

ईडी द्वारा कथित तौर पर विदेश में जानकारी की पुष्टि के लिए औपचारिक अनुरोध भेजे गए हैं, हालांकि, किस तरह की जानकारी मांगी गई है, यह अभी तक ज्ञात नहीं है.

इसके अलावा बीसीसीएल की बैलेंस शीट में अन्य देशों जैसे चीन, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के ‘सहयोगियों’ का भी जिक्र है.

एक्सप्रेस की रिपोर्ट में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ के डेटा का हवाला देते हुए बताया गया है कि महामारी की शुरुआत के बाद से ही बीसीसीएल का राजस्व घट रहा है. 2018-19 में कंपनी ने 484 करोड़ रुपये का फायदा दर्ज किया था, वहीं, इसके अगले वर्ष, 2019-20 में इसका कुल राजस्व 9,611 करोड़ रुपये रहा.

पहले महामारी वर्ष यानी 2020-21 में राजस्व घटकर 5,337 करोड़ रुपये पर पहुंचा. वहीं घाटे का आंकड़ा 2019-20 के 451 करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 में 997 करोड़ रुपये हो गया.