यूपी: मुस्लिम व्यक्ति पर हमला कर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए, दो गिरफ़्तार

घटना मथुरा ज़िले की है, जहां फराह नगर में रहने वाले मुबीन क़ुरैशी जब 10 जुलाई को पशुओं के लिए चारा इकट्ठा करने अपने खेत में गए तो कुछ लोगों ने कथित तौर पर उन्हें 'देशद्रोही' बताकर यह कहते हुए हमला कर दिया कि 'तुम्हारे लोगों ने उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या की है.'

//
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

घटना मथुरा ज़िले की है, जहां फराह नगर में रहने वाले मुबीन क़ुरैशी जब 10 जुलाई को पशुओं के लिए चारा इकट्ठा करने अपने खेत में गए तो कुछ लोगों ने कथित तौर पर उन्हें ‘देशद्रोही’ बताकर यह कहते हुए हमला कर दिया कि ‘तुम्हारे लोगों ने उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या की है.’

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति पर कथित तौर पर फराह नगर के कुछ स्थानीय निवासियों ने यह कहते हुए हमला कर दिया कि उनके समुदाय के लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या की है.

रिपोर्ट के अनुसार, फराह निवासी मुबीन कुरैशी रविवार 10 जुलाई को अपने पशुओं के लिए चारा इकट्ठा करने के लिए अपने खेतों में गए थे, उसी समय धर्मपुरा पुलिया इलाके के कुछ लोगों ने कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया और उन्हें ‘भारत माता की जय’ नारा लगाने के लिए मजबूर किया.

बाद में, एक हमलावर ने कथित तौर पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया.

मुबीन ने द वायर  को बताया, ‘मैं खेत पर पर गया था तब कुछ लोगों ने मुझे रोक लिया और गालियां देना व मारपीट करना शुरू कर दिया. उन्होंने मुझसे नारे लगवाए और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. फिर भी मुझे कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और पूरे गांव ने इसे देखा.’

उन्होंने कहा, ‘वे मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे थे? हम तो एक ही गांव के हैं. एक-दूसरे को जानते हैं.’

मुबीन द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने उनको दाढ़ी से पकड़ा और कहा कि वह ‘देशद्रोही’ है और उसके लोगों ने कन्हैयालाल की हत्या की है.

शिकायत के अनुसार आरोपियों ने मुबीन से कहा, ‘हम अब तुम्हें इस देश में नहीं रहने देंगे क**. अब हम तुम्हें यहां से मिटा देंगे.’

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, उत्तर प्रदेश पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपियों की पहचान कर ली.

द वायर से बात करते हुए मथुरा के फराह पुलिस थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) रविंद्र बाबू ने कहा कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 295 (जानबूझकर किसी भी धर्म या धार्मिक भावनाएं आहत करना) और 323 (जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया, ‘जब वह (मुबीन) चारा इकट्ठा करने गए तो आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और कथित तौर पर उनसे ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए और गालियां दीं.’

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों की पहचान चंद्रवीर और अरुण के तौर पर हुई है. अरुण ने ही सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था.

बता दें कि 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल नामक दर्जी की दो मुस्लिम युवकों ने उसकी दुकान में घुसकर बेरहमी से इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि वह पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने वाली निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थक थे.