असम: जापानी इंसेफलाइटिस से दो और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 41 हुई

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  के बयान के अनुसार, दोनों मौत असम के हैलाकांडी ज़िले में हुई हैं. राज्य में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस के 14 नए मामले दर्ज किए, जिससे इस महीने इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 266 हो गई. 

/
(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  के बयान के अनुसार, दोनों मौत असम के हैलाकांडी ज़िले में हुई हैं. राज्य में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस के 14 नए मामले दर्ज किए, जिससे इस महीने इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 266 हो गई.

(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

गुवाहाटी: असम में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) से दो और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इससे इस महीने मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी

बयान में कहा गया है कि राज्य में सोमवार को जेई के 14 नए मामले दर्ज किए, जिससे इस महीने इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 266 हो गई. इसमें कहा गया है कि दोनों मौत हैलाकांडी जिले में हुई हैं.

बयान के अनुसार, बिश्वनाथ और नागांव जिलों में तीन-तीन, सोनितपुर और धेमाजी जिलों में दो-दो, बोंगईगांव, दरांग, गोलाघाट और होजई जिलों से एक-एक मामले सामने आए. इसमें कहा गया है कि राज्य ने रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया था और न ही इससे किसी के मरने की सूचना थी.

बयान के अनुसार, सभी जिलों ने एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जेई पर जिला रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है.

ईस्टमोजो की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को मच्छर जनित बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के उपाय करने का निर्देश दिया है. विभाग राज्य भर में जागरूकता कार्यक्रम और फॉगिंग अभियान चला रहा है. बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में दवा से उपचारित मच्छरदानी भी वितरित की जा रही है.

चिकित्सा विशेषज्ञों ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने और मच्छरों के काटने से खुद को बचाने की सलाह दी है. उन्होंने ग्रामीणों से लंबी बाजू की कमीज और पैंट पहनने और बीमारी को दूर रखने के लिए कीटनाशक का उपयोग करने के लिए भी कहा है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)