बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद कथित तौर पर अश्लील भोजपुरी गाने बजाए जाने संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी जांच के लिए प्रशासन ने एक समिति का गठन करके कार्रवाई करने की बात कही है.
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कथित तौर पर अश्लील भोजपुरी गाना बजाए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद इसकी काफी आलोचना हुई, जिसके बाद आईआईटी प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.
IIT BHU में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन। हर्षोल्लास की लहर pic.twitter.com/bH97BIH6UI
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) August 15, 2022
आईआईटी जनसंपर्क कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आईआईटी के जिमखाना मैदान में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम के समापन के बाद अध्यापक और कर्मचारीगण वहां से चले गए, तभी कुछ युवाओं ने ‘म्यूजिक सिस्टम’ को अपने मोबाइल फोन से जोड़ लिया, भोजपुरी गाने बजाए और नाचने लगे.
उन्होंने बताया कि ‘अश्लील गीत’ सुनते ही विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत गीत बंद करवा दिया और युवकों को मैदान से बाहर कर दिया.
संयुक्त रजिस्ट्रार राजन श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व प्राध्यापक अनिल उपाध्याय ने कहा कि आजादी के पर्व पर इस तरह से अश्लील गाने पर नाचना उचित नहीं है.
उपाध्याय ने कहा , ‘बीएचयू का अपना एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और बीएचयू प्रशासन को इस तरह की घटना नहीं होने देनी चाहिए थी.’
द हिंदू के मुताबिक, ऐसी ही एक घटना बिहार के नवादा जिले के एक सरकारी स्कूल में हुई जहां स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन समारोह के दौरान महिला शिक्षक और स्कूली बच्चे भोजपुरी गानों पर नाचे. इसका भी वीडियो वायरल हो गया.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)