हरियाणा: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को चलती ट्रेन से धक्का दिया, मौत

हरियाणा के फतेहाबाद में टोहाना स्टेशन के पास छेड़छाड़ का विरोध पर एक व्यक्ति ने 32 वर्षीय महिला को कथित तौर पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

हरियाणा के फतेहाबाद में टोहाना स्टेशन के पास छेड़छाड़ का विरोध पर एक व्यक्ति ने 32 वर्षीय महिला को कथित तौर पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

चंडीगढ़: हरियाणा के फतेहाबाद में टोहाना स्टेशन के पास छेड़छाड़ का विरोध पर एक व्यक्ति ने 32 वर्षीय महिला को चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि घटना महिला के नौ साल के बेटे की मौजूदगी में हुई.

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कहा कि महिला टोहाना जाने के लिए रोहतक के लखन माजरा के पास से यात्री ट्रेन में सवार हुई थीं.

जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार (एक सितंबर) रात की है. जीआरपी थाना, हिसार के एसएचओ नरेश कुमार ने कहा कि महिला अपने बेटे के साथ यात्रा कर रही थीं.

उन्होंने कहा, ‘यात्री ट्रेन दिल्ली से टोहाना जा रही थी और महिला और उसका बेटा लखन माजरा से उसमें सवार हुए थे.’

कुमार ने कहा कि अधिकांश यात्री पिछले स्टेशन पर ट्रेन से उतर चुके थे और घटना के दौरान ज्यादातर डिब्बे खाली थे. उन्होंने कहा कि टोहाना स्टेशन पर महिला का पति उनका इंतजार कर रहा था.

उन्होंने कहा कि जब ट्रेन टोहाना पहुंची, तो रोते हुए बच्चे ने अपने पिता को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि महिला का शव बाद में टोहाना से कुछ दूरी पर पटरियों के पास मिला.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी आस्था मोदी ने कहा, ‘घटना के बाद आरोपी ट्रेन से कूद गया और घायल हो गया था. बच्चा टोहाना में उतर गया और अपने पिता को सूचित किया. उसके पिता ने अपनी पत्नी की तलाश की तो सुबह करीब 4 बजे उसका शव मिला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सरकारी रेलवे पुलिस ने तब आरोपी को गिरफ्तार किया और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq