झारखंड की राजधानी रांची स्थित के डोरंडा कॉलेज का मामला. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची स्थित डोरंडा कालेज में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने से रोकने पर कुछ बाहरी युवकों ने बृहस्पतिवार को सुबह एक प्रोफेसर की बुरी तरह पिटाई कर दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची के डोरंडा कॉलेज के प्रोफेसर मतीउर रहमान ने शिकायत दी है कि कुछ बाहरी युवकों ने उनकी पिटाई कर दी, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा.
प्रोफेसर ने अपनी तहरीर में कहा है कि युवक कॉलेज परिसर में बृहस्पतिवार को अनावश्यक रूप से घूम रहे थे और छात्राओं पर फब्तियां कस रहे थे.
तहरीर के अनुसार, प्रोफेसर ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो वे गुस्सा हो गए और प्रोफेसर की पिटाई कर दी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित प्रोफेसर ने पुलिस को आरोपियों के नाम भी बताए हैं, जिनमें मो. आसिफ उर्फ माबो, मो. दानिश उर्फ मांडू, मो. हसनैन, मो. शाहिद, जियाउल, तस्लीम और अदनान शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जूलॉजी के सहायक प्रोफेसर मतीउर रहमान की पिटाई के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
इस घटना का कॉलेज के शिक्षकों ने विरोध किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कॉलेज परिसर में पर्याप्त सुरक्षा उपायों की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस थाने का घेराव किया.
रहमान, जो कॉलेज के इंटरमीडिएट सेक्शन के प्रभारी भी हैं, ने कहा, ‘जब मैं सुबह इंटरमीडिएट की कक्षा में था, तो मैंने कुछ बाहरी लोगों को छात्राओं को घूरते और भद्दे इशारे करते देखा. मैंने उन्हें विनम्रता से कैंपस के बाहर जाने के लिए कहा तो उनमें से एक ने मुझे गालियां दीं और दूसरे ने मुझे मुक्के से मारना शुरू कर दिया.’
इसके बाद अन्य कॉलेज शिक्षकों और कर्मचारियों ने रहमान को हमलावरों से बचाने के लिए हस्तक्षेप किया. उनके सिर, चेहरे और छाती पर चोट लगी. बाद में पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया.
रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कॉलेज के शिक्षकों ने कहा कि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज कॉलेज परिसर से गायब हो गया है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किसी तकनीकी कारण से फुटेज उपलब्ध नहीं है या इसे हटा दिया गया है.
जब शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी, लड़कियों का एक समूह भी थाने में आया और दावा किया कि कुछ आरोपियों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया था. प्रभारी अधिकारी रमेश कुमार सिंह ने उनसे शिकायत देने को कहा.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)