मेरठ के खेड़ा गांव में विजयादशमी के अवसर पर आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सरधना क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे संगीत सोम ने कहा कि जिस तरह से एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ रही है, आतंकवाद बढ़ रहा है, इन सबको समाप्त करने के लिए सत्ता के साथ-साथ भविष्य में शस्त्रों की भी ज़रूरत पड़ेगी.
मेरठ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक वर्ग विशेष पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसे रोकने के लिए राजपूत समाज को एक बार फिर शस्त्र उठाने होंगे.
सरधना क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे सोम ने खेड़ा गांव में बुधवार को विजयादशमी पर राजपूत उत्थान सभा द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ रही है, आतंकवाद बढ़ रहा है, अलगाववाद की बात की जा रही है, सिर कलम करने की बात कही जा रही है, इन सबको समाप्त करने के लिए सत्ता के साथ-साथ भविष्य में शस्त्रों की भी जरूरत पड़ेगी.
मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी रहे सोम ने कहा कि धर्म कभी परिवर्तन से नहीं बल्कि त्याग, तपस्या और समर्पण के बल पर आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शस्त्र की जरूरत पड़ेगी और राजपूत समाज को फिर से शस्त्र उठाने पड़ेंगे.
दैनिक भास्कर के अनुसार उन्होंने कहा, ‘जब राजपूत शस्त्र उठाएगा, तो न कोई सिर से धड़ अलग करने की बात करेगा, न आतंक की बात करेगा, न आपस में भटकाव की बात करेगा.”
सोम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे जोड़ा, ‘लोग डरने लगे हैं, शस्त्र पूजन नहीं करते हैं. जैसे शास्त्र की जरूरत पड़ती है, वैसे ही शस्त्र की जरूरत पड़ती है. शास्त्र से सिर्फ राजकाज चलता है, लेकिन बिना शस्त्र के राजकाज नहीं चल सकता. हमें खत्म करने वाला कोई और नहीं हो सकता है. अगर हमें कोई खत्म कर सकता है तो हम खुद इसके जिम्मेदार हैं.’
Sangeet Som, a Senior leader in Prime Minister Narendra Modi’s Bharatiya Janata Party (BJP), calls on Hindus to pick up arms to attack Muslims.
— Indian American Muslim Council (@IAMCouncil) October 6, 2022
उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार देशद्रोही ताकतें देश पर चौतरफा आक्रमण कर रही हैं, उस स्थिति में शस्त्रों का महत्व बढ़ जाता है.’
सोम ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बारे में झूठा दावा करते हुए कहा कि केरल में कांग्रेस की इस यात्रा में हर तरफ हरे झंडे दिखाई दे रहे हैं, राष्ट्रीय ध्वज नहीं दिखाई दे रहा.
उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय पर परोक्ष निशाना साधते यह भी कहा, ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वह दिन दूर नहीं, जब यहां भी हरे झंडे दिखाई देंगे, इसलिए समझदारी से काम लीजिए.’
सोम ने राजपूतों की छवि बिगाड़ने की कोशिश किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया , ‘फिल्मों में भी राजपूत समाज के युवाओं को गलत दिखाया जा रहा है, जबकि सत्यता यह है कि भगवान प्रभु श्रीराम और कृष्ण जी को भी धरती पर आने के लिए राजपूत की कोख से जन्म लेना पड़ा.’
गौरतलब है कि 2012 से 2022 तक सरधना के विधायक रहे संगीत सोम पहले भी विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे हैं. उन पर 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगों से पहले सांप्रदायिक और भड़काऊ बयान देने का आरोप है. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)