द वायर की आरफ़ा ख़ानम शेरवानी को वर्ष 2022 का कुलदीप नैयर पत्रकारिता पुरस्कार मिला

यह पुरस्कार गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से पत्रकार कुलदीप नैयर के सम्मान में भारतीय भाषाओं के पत्रकारों को दिया जाता है. वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम को दिया गया है.

//
आरफा ख़ानम शेरवानी.

यह पुरस्कार गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से पत्रकार कुलदीप नैयर के सम्मान में भारतीय भाषाओं के पत्रकारों को दिया जाता है. वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम को दिया गया है.

आरफा ख़ानम शेरवानी.

नई दिल्ली: गांधी शांति प्रतिष्ठान ने सोमवार को द वायर  की सीनियर एडिटर आरफा खानम शेरवानी को 2022 के लिए प्रतिष्ठित कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है.

यह पुरस्कार पत्रकार, लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता कुलदीप नैयर की विरासत के सम्मान में लोकतांत्रिक मूल्यों व स्वतंत्र मीडिया में योगदान देने वाले भारतीय भाषाओं के पत्रकारों को दिया जाता है.

पुरस्कार की घोषणा सोमवार को नई दिल्ली के भारतीय प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जाने-माने अकादमिक और लेखक आशीष नंदी द्वारा की गई.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारतीय लोकतंत्र का भविष्य हमारे साथ है, न कि देश में मीडिया को नियंत्रित करने वालों के साथ. जिस व्यक्ति के नाम पर यह पुरस्कार दिया जा रहा है उनका उल्लेख करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है, कुलदीप नैयर. वह समझौता न करने वाले पत्रकार थे और वह मीडिया पर नियंत्रण को लेकर कभी नहीं झुके.’

नंदी ने यह भी घोषणा की कि 2021 के पुरस्कार विजेता स्वतंत्र पत्रकार और यूट्यूबर अजीत अंजुम हैं.

नंदी ने कहा, ‘आज हम इन दो पुरस्कार विजेताओं को न केवल खुद का प्रतिनिधित्व करने वाले के रूप में पहचानते हैं, बल्कि वे पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. जो साहस, दृढ़ता और मेहनत इन्होंने वर्षों से दिखाई है, हम उसके लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं.’

पुरस्कार औपचारिक रूप से वर्ष के अंत में एक सार्वजनिक समारोह में प्रदान किए जाएंगे.