केरल: आरएसएस के 11 कार्यकर्ताओं को 2013 के हत्या मामले में आजीवन कारावास की सज़ा

केरल के तिरुवनंतपुरम ज़िले के अनावूर में पांच नवंबर, 2013 को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की युवा शाखा के तत्कालीन क्षेत्रीय सचिव शिवप्रसाद पर हमले के लिए आए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनके पिता नारायणन नायर की परिवार के सामने हत्या कर दी थी. 

(इलस्ट्रेशन: द वायर)

केरल के तिरुवनंतपुरम ज़िले के अनावूर में पांच नवंबर, 2013 को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की युवा शाखा के तत्कालीन क्षेत्रीय सचिव शिवप्रसाद पर हमले के लिए आए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनके पिता नारायणन नायर की परिवार के सामने हत्या कर दी थी.

(इलस्ट्रेशन: द वायर)

तिरुवनंतपुरम: केरल की एक सत्र अदालत ने सोमवार को वर्ष 2013 में हुई नारायणन नायर की हत्या का दोषी ठहराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 11 कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

पीड़ित नारायणन नायर की उनके परिवार के सामने हत्या करने के नौ साल बाद अदालत ने आरोपियों को दोषी पाया.

विशेष लोक अभियोजक एमआर विजयकुमार नायर ने बताया कि नेय्याट्टिनकरा अदालत की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कविता गंगाधरन ने हत्याकांड के तीन दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सभी दोषियों को 11 नवंबर को सजा सुनाई गई थी. हालांकि, अदालत का विस्तृत आदेश फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सका है.

मामले के अनुसार, केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के अनावूर में नारायणन नायर के बेटे शिवप्रसाद पर हमला करने पहुंचे आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनकी (नायर की) पांच नवंबर, 2013 को हत्या कर दी थी. शिवप्रसाद उस समय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की युवा शाखा ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) के तत्कालीन क्षेत्रीय सचिव थे.

घटना में शिव प्रसाद और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हमला क्षेत्र में पिछली राजनीतिक झड़प का प्रतिशोध था.

नारायणन नायर तिरुवनंतपुरम निगम के कर्मचारी और सीपीएम के शाखा सचिव थे. वह नगर निगम कर्मचारी संघ के  राज्य समिति के सदस्य भी थे.

अदालत द्वारा दोषी पाए गए लोगों में केरल सड़क परिवहन निगम कर्मचारी संघ के राज्य सचिव वेल्लमकोली राजेश (47 वर्ष), आरएसएस प्रचारक अनिल (32 वर्ष), प्रेम कुमार (36 वर्ष), प्रसाद कुमार (35 वर्ष), गिरीश कुमार (41 वर्ष), अरुण कुमार (36 वर्ष), बैजू (42 वर्ष), साजिकुमार (43 वर्ष), अजयन (33 वर्ष), बीनू (43 वर्ष) और गिरीश (48 वर्ष) शामिल हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)