पठान गीत विवाद: छत्तीसगढ़ के सीएम बोले- ‘बजरंगी गुंडे’ वसूली करने के लिए भगवा गमछा पहन रहे हैं

अभिनेता शाहरुख ख़ान की फिल्म ‘पठान’ के गाने को लेकर जारी विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में आजकल जो सांसद हैं और विधायक बने हैं. वो हीरो भी हैं और हीरोइनों के साथ भगवा रंग के जो कपड़े पहनकर डांस कर रहे हैं, उसके बारे में इनके क्या विचार हैं. रंगों से किसी की जाति और धर्म तय नहीं करना चाहिए.

//
भूपेश बघेल. (फोटो साभार: फेसबुक)

अभिनेता शाहरुख ख़ान की फिल्म ‘पठान’ के गाने को लेकर जारी विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में आजकल जो सांसद हैं और विधायक बने हैं. वो हीरो भी हैं और हीरोइनों के साथ भगवा रंग के जो कपड़े पहनकर डांस कर रहे हैं, उसके बारे में इनके क्या विचार हैं. रंगों से किसी की जाति और धर्म तय नहीं करना चाहिए.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. (फोटो: पीटीआई)

दुर्ग: अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ के गाने को लेकर हो रहे विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल किया कि बजरंग दल के ‘गुंडे’ जो भगवा गमछा लेकर निकलते हैं, उन्होंने क्या त्याग किया है?

दुर्ग जिले में रविवार (18 दिसंबर) को एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं ने जब मुख्यमंत्री बघेल से ‘पठान’ फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर हो रहे विवाद को लेकर सवाल किया, तब उन्होंने कहा, ‘यह कपड़ा पहनना अलग है और धारण करना अलग है. इसे अंगीकार करता है साधू-संत, जब वे पूरे समाज व परिवार को त्याग देते हैं. तब जाकर वे भगवा रंग या गेरुआ रंग स्वीकार करते हैं. चिता से निकलने वाली ज्वाला का रंग है भगवा. मतलब सबकुछ त्याग दिया.’

उन्होंने कहा, ‘ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग का गमछा पहनकर निकले हैं. बताएं तो भला इन्होंने समाज के लिए क्या त्याग किया है? परिवार के लिए क्या त्याग किया है? वो तो बस वसूली करने के लिए इसे पहन रहे हैं.’

बघेल ने कहा, ‘और यदि रंग की बात है तो भारतीय जनता पार्टी में आजकल जो सांसद हैं और विधायक बने हैं और वो हीरो हैं तथा हीरोइनों के साथ भगवा रंग के जो कपड़े पहनकर डांस कर रहे हैं, उसके बारे में क्या इनके विचार हैं. रंगों से किसी की जाति और धर्म तय नहीं करना चाहिए.’

छत्तीसगढ़ के हिंदूवादी संगठनों ने पठान फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ गाने का विरोध किया है. संगठनों ने इस गाने को फिल्म से हटाने की मांग की है.

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म इस हफ्ते की शुरुआत में रिलीज़ हुए अपने पहले गाने ‘बेशरम रंग’ के बाद से ही विवादों में आ गई है. शाहरुख और दीपिका पर फिल्माए गए इस गीत की कुछ वर्गों और नेताओं द्वारा ‘भड़काऊ’ और ‘हिंदू भावनाओं को आहत करने’ के लिए आलोचना की जा रही है.

फिल्म का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है. देश के कुछ हिस्सों में दक्षिणपंथी संगठनों ने मांग की है कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए. इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)