उत्तराखंड: रामदेव का अश्लील कार्टून बनाने के आरोप में दो कार्टूनिस्ट के ख़िलाफ़ केस दर्ज

देहरादून के कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय पर अश्लील पोस्टर बनाकर और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर बाबा रामदेव की छवि ख़राब करने का आरोप है.

New Delhi: Baba Ramdev during Bharatatma Ashokji Singhal Vedik Puraskar 2018 award function, in New Delhi, Tuesday, Sept. 25, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI9_25_2018_000186B)
रामदेव. (फाइल फोटो: पीटीआई)

देहरादून के कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय पर अश्लील पोस्टर बनाकर और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर बाबा रामदेव की छवि ख़राब करने का आरोप है.

New Delhi: Baba Ramdev during Bharatatma Ashokji Singhal Vedik Puraskar 2018 award function, in New Delhi, Tuesday, Sept. 25, 2018. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI9_25_2018_000186B)
रामदेव. (फाइल फोटो: पीटीआई)

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को देहरादून के दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ कथित तौर पर रामदेव के अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला दर्ज किया.

कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ हरिद्वार के कनखल थाने में मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि दोनों पर अश्लील पोस्टर बनाकर और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर रामदेव की छवि खराब करने का आरोप है.

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है.