उत्तर सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवानों की मौत

उत्तर सिक्किम के जेमा में एक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय सेना का ट्रक खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 16 मृतक जवानों में तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारी भी शामिल हैं.

/
सिक्किम में सेना का दुर्घटनाग्रस्ट ट्रक. (फोटो साभार: ट्विटर/@airnewsalerts)

उत्तर सिक्किम के जेमा में एक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय सेना का ट्रक खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 16 मृतक जवानों में तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारी भी शामिल हैं.

सिक्किम में सेना का दुर्घटनाग्रस्ट ट्रक. (फोटो साभार: ट्विटर/@airnewsalerts)

नई दिल्ली: उत्तर सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारी (जेसीओ) समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई. सेना ने यह जानकारी दी.

सेना के अनुसार, चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया है.

सेना ने एक बयान में कहा, ‘उत्तर सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना के ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय सेना के 16 बहादुर जवानों की जान चली गई.’

सेना के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रक चत्तेन से सुबह रवाना होकर थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल था.

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रक 16 जवानों के साथ लाचेन सैन्य शिविर से निकला था और लाचेन से लगभग 15 किमी दूर स्थित थांगू के रास्ते में चार अन्य लोगों को पिक किया था. यह एक फेरी ट्रक था, जिसमें आमतौर पर सभी रेजिमेंटों और कंपनियों के कर्मचारी यात्रा करते थे.

उसने कहा कि तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा, चार घायल जवानों को नदी के किनारे से बचाया गया. उन्हें पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास बेंगदुबी में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सेना ने कहा, ‘दुर्भाग्य से तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों और 13 जवानों की दुर्घटना में जान चली गई. भारतीय सेना दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन्यकर्मियों की मौत पर शुक्रवार को दुख प्रकट किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण हमारे बहादुर सैन्यकर्मियों की जान जाने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की मौत पर दुख जताया और कहा कि घायलों को इलाज के लिए हरसंभव सहायता मुहैया कराई गई है.

शाह ने ट्वीट किया, ‘सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में हमारी सेना के बहादुर जवानों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है. उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह सैनिकों की मृत्यु से बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए अत्यंत कृतज्ञ है. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सिक्किम में हुए दुखद सड़क हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, जिसमें 16 बहादुर सैन्यकर्मियों की जान चली गई. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.

राज्यपाल ने कहा, भारत के वीर सपूतों की सेवा, प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए राष्ट्र सदैव हृदय की गहराइयों से कृतज्ञ हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

मुख्यमंत्री ने कहा, दुख की इस घड़ी में मेरा दिल शोक संतप्त परिवार, उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ है. मैं प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले. मैं उन लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं जो घायल हुए हैं और वर्तमान में जिनका इलाज चल रहा है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)