गुड़गांव: बजरंग दल ने खुले में नमाज़ को बाधित किया, लोगों के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की

बजरंग दल के सदस्यों ने हरियाणा के गुड़गांव में सेक्टर-69 में शुक्रवार को खुले में हो रही नमाज़ को बाधित किया, जिसके कारण नमाज़ अदा कर रहे 100 लोगों के एक समूह को वहां से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. वर्ष 2021 में ज़िला प्रशासन ने इस स्थान को नमाज़ अदा करने के लिए छह खुले स्थलों में चिह्नित किया था. 

/
Gurugram: People offer namaz under police presence (unseen), after the recent disruptions by Hindu activists organisations, in Gurugram on Friday.( PTI Photo )(PTI5_11_2018_000120B)
(फाइल फोटो: पीटीआई)

बजरंग दल के सदस्यों ने हरियाणा के गुड़गांव में सेक्टर-69 में शुक्रवार को खुले में हो रही नमाज़ को बाधित किया, जिसके कारण नमाज़ अदा कर रहे 100 लोगों के एक समूह को वहां से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. वर्ष 2021 में ज़िला प्रशासन ने इस स्थान को नमाज़ अदा करने के लिए छह खुले स्थलों में चिह्नित किया था.

Gurugram: People offer namaz under police presence (unseen), after the recent disruptions by Hindu activists organisations, in Gurugram on Friday.( PTI Photo )(PTI5_11_2018_000120B)
(फाइल फोटो: पीटीआई)

गुड़गांव: हरियाणा के गुड़गांव शहर में बजरंग दल के सदस्यों द्वारा खुले में जारी नमाज में व्यवधान डालने का मामला सामने आया है. बजरंग दल के सदस्यों ने शहर के सेक्टर-69 में शुक्रवार को खुले में हो रही नमाज को नारेबाजी करके बाधित किया, जिसके कारण नमाज अदा कर रहे 100 लोगों के एक समूह को वहां से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

वर्ष 2021 में जिला प्रशासन ने इस स्थान को नमाज अदा करने के लिए छह खुले स्थलों में चिह्नित किया था.

पुलिस ने कहा कि बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख अमित हिंदू के नेतृत्व में संगठन के लगभग 15 सदस्यों ने सेक्टर-69 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की भूमि पर खुले में हो रही नमाज को नारेबाजी करके बाधित किया.

बादशाहपुर थाने के एसएचओ उमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि मुस्लिम समुदाय के लोग वहां से जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि टीम ने बजरंग दल के सदस्यों को वहां से जाने को कहा, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया. कुमार ने कहा, ‘यह स्थान छह चिह्नित (खुली) स्थलों में से एक है. हमें कोई शिकायत नहीं मिली है और अगर शिकायत मिलती है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.’

दक्षिणपंथी संगठन के सदस्य अमित हिंदू ने आरोप लगाया कि नमाजी क्षेत्र में हरित पट्टी पर अतिक्रमण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह स्थान नमाज अदा करने के लिए अस्थायी आधार पर आवंटित किया गया था. उन्होंने दावा किया कि अब दूसरे जिलों और राज्यों से भी कुछ लोग यहां नमाज अदा करने आ रहे हैं.

गुड़गांव में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों का कहना है कि जहां वे काम करते हैं या रहते हैं, वहां मस्जिदों की कमी के कारण सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने के लिए जाते हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले साल जिला प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज अदा करने के लिए एचएसआईआईडीसी ग्राउंड में एटलस चौक, उद्योग विहार फेज-2 में पीपल चौक, उद्योग विहार फेज-4 में एचएसवीपी की जमीन, सेक्टर 29 में लेजर वैली ग्राउंड, सेक्टर-42 में एचएसवीपी की जमीन और सेक्टर-69 में एचएसवीपी की जमीन सहित छह स्थलों को चिह्नित किया था.

मालूम हो कि साल 2021 में हिंदुत्ववादी समूहों के समर्थक और सदस्य कई महीनों तक प्रत्येक शुक्रवार को गुड़गांव में सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले नमाज स्थलों पर विरोध प्रदर्शन किया था.

इसके बाद हिंदुत्ववादी संगठनों के दबाव के बीच गुड़गांव जिला प्रशासन ने तीन नवंबर 2021 को 37 निर्धारित स्थलों में से आठ स्थानों पर नमाज अदा करने की अनुमति रद्द कर दी थी.

इसी तरह साल 2018 में भी गुड़गांव में खुले में नमाज अदा कर रहे मुस्लिमों पर लगातार हमले हुए थे. कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा कर रहे मुस्लिमों पर हमला किया था और उनसे कथित तौर पर जय श्रीराम के नारे लगवाए थे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)