कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बदनाम और अवरुद्ध करने के लिए पहले निर्वाचन आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल किया और अब ख़ुफ़िया अधिकारियों का उपयोग कर रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बदनाम और अवरुद्ध करने के लिए पहले निर्वाचन आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) जैसी संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल किया और अब खुफिया अधिकारियों का उपयोग कर रही है.
पार्टी ने इस मामले में हरियाणा के सोहना में पुलिस के समक्ष एक शिकायत भी दर्ज कराई है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार द्वारा संवैधानिक और कानूनी संस्थाओं का भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए उपयोग किया गया. (यात्रा में बच्चों के इस्तेमाल के आरोप में) हमें चुनाव आयोग और एनसीपीसीआर से नोटिस मिला. हमने विस्तार से जवाब दिया.’
उन्होंने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री ने गुजरात विधानसभा के दौरान छोटी बच्ची का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया और हमने चुनाव आयोग और एनसीपीसीआर को इससे अवगत कराया तो कोई कदम नहीं उठाया गया.’
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिन लोगों ने राहुल गांधी से बातचीत की थी, उनसे इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पूछताछ की है.
यात्रा को लेकर किसी तरह की गोपनीयता से इनकार करते हुए पार्टी महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दोनों ‘घबरा’ रहे हैं.
IB ऐसे कई लोगों से पूछताछ कर रही है,जिन्होंने #BharatJodoYatra के दौरान @RahulGandhi के साथ बातचीत की थी। जासूस हर तरह के सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें सौंपे गए ज्ञापन की कॉपीज़ भी चाहते हैं। यात्रा के बारे में कुछ भी गोपनीय नहीं है लेकिन स्पष्ट रूप से मोदी और शाह(G2) घबराए हुए हैं!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 25, 2022
उन्होंने एक ट्ववीट में लिखा, ‘आईबी कई लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्होंने भारजोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से बातचीत की थी। जासूस हर तरह के सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें सौंपे गए ज्ञापन की प्रतियां चाहते हैं। यात्रा के बारे में कुछ भी गुप्त नहीं है लेकिन स्पष्ट रूप से मोदी और शाह घबराए हुए हैं.’
रमेश ने बताया, ‘कुछ दिनों पहले हमारी यात्रा में शामिल लोगों के लिए विश्राम के लिए तैयार कंटेनर में हरियाणा सरकार के कुछ अधिकारी पाए गए. जब उनसे पूछा गया कि क्या कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमने सोहना पुलिस थाने में शिकायत की है. हमें जानकारी मिली है कि वे हरियाणा सरकार के गुप्तचर अधिकारी हैं. वहां डबल इंजन सरकार है तो यह सब ऊपर से कहने पर किया गया होगा.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी यात्रा पूरी तरह पारदर्शी है. हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है.’ कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव और ‘भारत यात्री’ वैभव वालिया ने सोहना में शिकायत दर्ज कराई है.
इस शिकायत में वालिया ने कहा, ‘23 दिसंबर की सुबह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के विश्राम शिविर में खड़े एक कंटेनर के दरवाज़े के बाहर कुछ लोगों की आवाज़ सुनी गई जिसके बाद किसी ने उनके कंटेनर के दरवाज़े को खींचकर खोलने की कोशिश की…बाद में एक व्यक्ति भाग गया और दूसरे व्यक्ति ने कहा कि वो चेकिंग करने गया था और फिर कहा कि वह बाथरूम का उपयोग करने गया था.’
On the morning of Dec 23, some unauthorised people entered one of our containers and were caught coming out of it. I on behalf of the Bharat Yatris filed a complaint at the Sohna City PS. Copy is enclosed.
Informally I gather they were state intelligence people.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/bj2XLDiz8Y— Vaibhav Walia (@vbwalia) December 25, 2022
उन्होंने कहा, ‘तीसरे व्यक्ति को भी पकड़ा गया…हमारी जानकारी के हिसाब से इन तीनों में से एक भी व्यक्ति हमारे शिविर में ड्यूटी पर नहीं था. इसी को लेकर मैं यह लिखित शिकायत कर रहा हूं.’
गौरतलब है कि गत 24 दिसंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा से दिल्ली में दाखिल हुई थी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)