तमिलनाडु: कथित सवर्णों द्वारा दलितों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने के बाद मंदिर सील किया गया

घटना सलेम के विरुदासमपट्टी में शक्ति मरियम्मन मंदिर में हुई, जहां कथित उच्च जाति की महिलाओं ने मंदिर में आयोजित एक पूजा में दलित श्रद्धालुओं को प्रवेश से रोक दिया. अधिकारियों के समझाने के बाद भी जब वे लोग दलितों को मंदिर में आने देने के लिए सहमत नहीं हुए तो राजस्व अधिकारियों ने मंदिर सील कर दिया.

/
(प्रतीकात्मक फोटो साभार: विकीमीडिया कॉमन्स)

घटना सलेम के विरुदासमपट्टी में शक्ति मरियम्मन मंदिर में हुई, जहां कथित उच्च जाति की महिलाओं ने मंदिर में आयोजित एक पूजा में दलित श्रद्धालुओं को प्रवेश से रोक दिया. अधिकारियों के समझाने के बाद भी जब वे लोग दलितों को मंदिर में आने देने के लिए सहमत नहीं हुए तो राजस्व अधिकारियों ने मंदिर सील कर दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: विकीमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: तमिलनाडु के सलेम में राजस्व अधिकारियों ने रविवार को विरुदासमपट्टी में शक्ति मरियम्मन मंदिर को सील कर दिया, क्योंकि कथित सवर्ण हिंदुओं ने यहां दलितों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नांगवल्ली के पास का मंदिर हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ निधि विभाग के अंतर्गत आता है. कुछ महीने पहले कथित उच्च जाति के हिंदुओं ने 60 लाख रुपये की लागत से इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और अभिषेक समारोह आयोजित किया गया.

इस बीच, गांव के दलित परिवारों को मंदिर में पूजा करने नहीं दी गई, जिसके बाद राजस्व अधिकारियों ने 31 अक्टूबर, 2022 को दोनों पक्षों के साथ बातचीत की, जिसके बाद दलितों को मंदिर में जाने दिया गया.

हालांकि, रविवार शाम जब दलित समुदाय के श्रद्धालु ‘कुंभभिषेकम’ के 48वें दिन विशेष पूजा में भाग लेने के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्हें सवर्ण हिंदू महिलाओं द्वारा रोक दिया गया और उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया.

घटना के बाद तनाव उत्पन्न हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके अनुसार, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजस्व अधिकारियों ने सवर्ण पक्ष से बात की थी, लेकिन वे दलितों को मंदिर में प्रवेश न देने पर अड़े रहे.

अख़बार के मुताबिक, इसके बाद राजस्व अधिकारियों ने शाम करीब साढ़े सात बजे मंदिर को सील कर दिया. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई.