केरल: रेस्तरां में विषाक्त भोजन खाने के बाद 68 लोग बीमार, एक की हालत गंभीर

केरल के एर्नाकुलम ज़िले का मामला. एक रेस्तरां में खाना खाने वाले 68 लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे, जिसके बाद उन्हें ज़िले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने रेस्तरां को बंद कर रेस्तरां मालिक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.

/
केरल के एक होटल में विषाक्त भोजन करने के बाद 68 लोग बीमार पड़ गए. (फोटो: एएनआई)

केरल के एर्नाकुलम ज़िले का मामला. एक रेस्तरां में खाना खाने वाले 68 लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे, जिसके बाद उन्हें ज़िले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने रेस्तरां को बंद कर रेस्तरां मालिक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.

केरल के एक होटल में विषाक्त भोजन करने के बाद 68 लोग बीमार पड़ गए. (फोटो साभार: एएनआई)

कोच्चि: केरल के एर्नाकुलम जिले में उत्तरी परवूर के एक रेस्तरां में भोजन करने के बाद कुछ लोगों की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एनडीटीवी के मुताबिक, रेस्तरां में खाना खाने वाले 68 लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे, जिन्हें एर्नाकुलम जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इन 68 लोगों में से एक महिला, जिसकी पहचान चेराई की गीतू के रूप में हुई है, की हालत गंभीर है और उन्हें एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है.

इन 68 लोगों में से 28 लोगों को, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, परवूर तालुक अस्पताल में और 20 को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यहां से खाने वालों ने दूसरे जिलों में भी इलाज करवाया है. नौ अन्य जो कुन्नुकरा एमईएस कॉलेज के छात्र है.

मामला सामने आते ही नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने होटल बंद करा दिया.

सोमवार की शाम इस होटल से कुझिमंथी, अल्फाहम और सवाई का सेवन करने वाले लोगों को तेज उल्टियां और दस्त होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मांस के सेवन के कारण लोगों के बीमार होने का संदेह है.

पहले तीन लोग तबियत खराब होने के कारण अस्पताल पहुंचे थे. घटना की सूचना के बाद परवूर नगर पालिका का स्वास्थ्य विभाग वहां पहुंचा और होटल को बंद करा दिया. अधिकारियों ने होटल का भी निरीक्षण किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने रेस्तरां को बंद कर दिया है. यह कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा दूषित भोजन बेचने वाले रेस्तरां और भोजनालयों के खिलाफ अभियान शुरू करने के कुछ दिनों बाद की गई है.

अधिकारियों ने कहा कि रेस्तरां के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई.

हाल ही में कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली एक नर्स की वहां स्थित भोजनालय का खाना खाने से मौत हो गई थी.

एनडीटीवी के मुताबिक, घटना के बाद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और केरल के विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य में खाद्य विषाक्तता की लगातार घटनाएं लोगों को भयभीत कर रही हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा विभागों की निष्क्रियता को उजागर करती है. जैसे ही मुझे इस घटना के बारे में पता चला, मैंने स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की. मैंने अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए पर्याप्त उपचार प्रदान करने की मांग की है.’

उन्होंने कहा, ‘वर्तमान जानकारी यह है कि किसी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में डरने की कोई बात नहीं है. फूड पॉइजनिंग के कारण होटल को बंद कर दिया गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने अधिकारियों को क्षेत्र में निरीक्षण तेज करने के लिए कहा है.’

राज्य में खाद्य विषाक्तता की कई घटनाओं के मद्देनजर केरल सरकार ने शुक्रवार को खानपान सेवाओं के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि नए दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य में केटरिंग सेवाओं के लिए लाइसेंस और कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.

इससे पहले 4 जनवरी को एक धार्मिक आयोजन में संदिग्ध भोजन विषाक्तता की घटना में एक महिला की मौत के बाद केरल सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने राज्य भर में 429 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया था और43 होटलों को बंद कर दिया था.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 43 प्रतिष्ठानों में से 21 बिना लाइसेंस के पाए गए थे. 138 संस्थानों को नोटिस जारी किया गया और 44 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.

मंत्रालय ने यह भी कहा कि पूरे राज्य में गहनता से निरीक्षण जारी रहेगा. पठनमथिट्टा जिले के कीजवईपुर इलाके में एक संदिग्ध खाद्य विषाक्तता की घटना की जांच शुरू की गई थी जिसमें 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए थे.