बीते महीने भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने यात्रा के दौरान विमान का आपात दरवाज़ा खोला था: रिपोर्ट

विमानन कंपनी इंडिगो ने बिना कोई नाम लिए एक बयान में कहा है कि उसके एक यात्री ने दिसंबर 2022 में चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की यात्रा के दौरान आपात दरवाज़ा खोल दिया था. ख़बरों के मुताबिक़ यह व्यक्ति भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या थे. कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल किया है कि सरकार ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की इस घटना को क्यों छिपाया.

/
तेजस्वी सूर्या. (फोटो साभार: फेसबुक)

विमानन कंपनी इंडिगो ने बिना कोई नाम लिए एक बयान में कहा है कि उसके एक यात्री ने दिसंबर 2022 में चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की यात्रा के दौरान आपात दरवाज़ा खोल दिया था. ख़बरों के मुताबिक़ यह व्यक्ति भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या थे. कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल किया है कि सरकार ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की इस घटना को क्यों छिपाया.

तेजस्वी सूर्या. (फोटो साभार: फेसबुक)

बेंगलुरु/नई दिल्ली: मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक, पिछले महीने एक फ्लाइट में यात्रा करते समय भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने टेक-ऑफ से पहले विमान का आपात दरवाज़ा (इमरजेंसी गेट) खोल दिया था.

विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि उसके एक यात्री ने पिछले महीने चेन्नई में विमान पर सवार होने के बाद ‘गलती से’ उसका आपात दरवाजा खोल दिया था. उस समय विमान हवाई अड्डे पर था और तिरुचिरापल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच की प्रक्रिया अपनाई गई.

इंडिगो ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि एक यात्री 10 दिसंबर 2022 को फ्लाइट संख्या 6ई-7339 में चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की यात्रा कर रहा था और विमान में सवार होने के दौरान उसने गलती से आपात दरवाजा खोल दिया था.

कंपनी ने बयान में कहा, ‘यात्री ने तत्काल अपने कृत्य के लिए माफी मांगी. मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत घटना को दर्ज किया गया और विमान की अनिवार्य इंजीनियरिंग जांच की गई जिसकी वजह से उड़ान में देरी हुई.’

विमानन कंपनी ने यात्री की पहचान के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

हालांकि इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एयरलाइन के सूत्रों ने पुष्टि की कि वह बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या थे, जो भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई के साथ यात्रा कर रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट को सुबह 10.05 बजे उड़ान भरनी थी. सूर्या और अन्नामलाई आपातकालीन द्वार के बगल वाली सीटों पर थे. जब केबिन क्रू यात्रियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दे रहा थे, तो सूर्या ने कथित तौर पर आपातकालीन द्वार के लीवर को खींच दिया.

उसके बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और पूरी जांच के बाद ही विमान ने उड़ान भरी. फ्लाइट आखिर में  दोपहर 12.27 बजे चेन्नई एयरपोर्ट से रवाना हुई और दोपहर 1.23 बजे तिरुचिरापल्ली पहुंची.

टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर सूर्या के कार्यालय ने कहा कि वह नई दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग ले रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, सूर्या ने एयरलाइन से लिखित माफी मांगी थी.

उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की पुष्टि की और इसे एक गलती करार दिया. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया के तहत इस घटना की जानकारी दी गई और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया.

डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यात्री ने विमान में सवार होने के बाद गलती से दाहिने ओर का आपात दरवाजा खोला. अधिकारी ने बताया, ‘चालक दल के सदस्यों ने मामले पर संज्ञान लिया और जिसके परिणामस्वरूप उड़ाने भरने से पहले सभी अनिवार्य प्रक्रिया का अनुपालन किया गया जैसे दरवाजों को दोबारा बंद करना, दबाव जांच आदि. सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हुआ.’

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेन्नई कार्यालय के एक सूत्र ने कहा कि एयरलाइन ने उन्हें इस घटना के बारे में सूचित नहीं किया था. अधिकारी ने कहा, ‘घटना के समय हमें सूचित नहीं किया गया था, इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी.’

डीएमके नेता बीटी अरासाकुमार, जो इसी फ्लाइट में थे, ने पुष्टि की कि उड़ान में देरी हुई थी, लेकिन कहा कि उन्हें विवरण नहीं पता था.

उन्होंने बताया, ‘उड़ान भरने से कुछ क्षण पहले एयर-होस्टेस ने हमें सूचित किया कि एक तकनीकी समस्या है और सभी यात्रियों को बाहर निकलना पड़ा. हम सभी को टर्मिनल पर वापस ले जाया गया, क्योंकि इंजीनियरों और सुरक्षाकर्मियों ने विमान का निरीक्षण करना शुरू कर दिया था.’

तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी ने 29 दिसंबर को इस घटना के बारे में ट्वीट किया था, लेकिन सूर्या या अन्नामलाई का नाम नहीं लिया था.

कांग्रेस ने साधा निशाना

चेन्नई हवाई अड्डे पर पिछले महीने इंडिगो के विमान पर सवार होने के बाद उसका आपात दरवाजा खोलने वाले व्यक्ति के तेजस्वी सूर्या होने की खबरें आने के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा.

कांग्रेस ने सवाल किया कि क्यों सरकार ने इस घटना को इतने लंबे समय तक छिपाए रखा. विपक्षी पार्टी के आरोप पर न तो सरकार ने और न ही सूर्या ने अब तक प्रतिक्रिया दी है.

कर्नाटक कांग्रेस ने कहा कि तेजस्वी सूर्या इसके उदारण हैं कि अगर नादान बच्चे को छूट दे दी जाए तो क्या होगा. बच्चे के विमान का आपात दरवाजा खोलने के प्रयास की शरारत सामने आई है. यात्रियों की जिंदगी के साथ यह मजाक क्यों?

पार्टी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मीडिया की खबरों को साझा करते हुए पूछा कि सरकार ने क्यों सूर्या द्वारा विमान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर आपात द्वार खोलने की घटना को छिपाया. विपक्षी पार्टी ने सवाल किया, ‘सांसद की मंशा क्या थी? क्या उनकी योजना आपदा लाने की थी? क्यों उन्हें माफी मांगने के बाद पीछे की सीट पर जाने को कहा गया?’

पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि अगर विमान के उड़ान भरने के बाद अगर यह ‘मजाक’ किया गया होता और तबाही मचती तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ने पूछा, ‘इस मामले की आगे क्यों जांच नहीं की जा रही है?’

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. शिवकुमार ने भी सूर्या पर आरोप लगाती खबरों को साझा करते हुए कहा, ‘सुरक्षित उड़ान भरने और उतरने के लिए हमेशा कांग्रेस के साथ उड़ें.’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तंज़िया ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा का वीआईपी बिगड़ैल लड़का! विमानन कंपनी शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई? क्या यह भाजपा के ताकतवर एलीटों का तरीका है? क्या इससे यात्रियों की सुरक्षा से समझौता हुआ? ओह! भाजपा के एंटाइटिल्ड वीआईपी से सवाल तो पूछ ही नहीं सकते!’

सूर्या और इंडिगो जेट की एक तस्वीर वाली एक खबर साझा करते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने भाजपा सांसद का नाम लिए बिना ट्वीट किया, ‘ऐसा लगता है कि कोई राजनीतिक जीवन में बड़ा हासिल करने के लिए बहुत उत्सुक है. ऐसा नहीं होता है. राजनीति में सफलता विनम्रता और दृढ़ता की बात है, अस्थिरता और अहंकार की नहीं.’

कांग्रेस विधायक और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार प्रभारी प्रियांक खरगे ने ट्वीट किया, ‘इंडिगो यात्री का नाम लेने में क्यों झिझक रहा है? क्यों उन्होंने इसकी जानकारी डीजीसीए को नहीं दी? क्यों सांसद की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है? भाजपा के तेजस्वी सूर्या ने कथित तौर पर इंडिगो के विमान का आपात दरवाजा खोल दिया था जिसकी वजह से उड़ान में दो घंटे की देरी हुई.’

उन्होंने कहा कि उनकी यह हरकत सह-यात्रियों को महंगी साबित हो सकती थी. सांसद को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)