संसद के एक हालिया बुलेटिन के मुताबिक़, राज्यसभा में सांसदों को केवल ख़बरों का हवाला देते हुए सवाल पूछने और सरकार से कार्रवाई करने संबंधी मांग करने की अनुमति नहीं होगी.
नई दिल्ली: एक हालिया संसदीय बुलेटिन के मुताबिक, राज्यसभा में सांसदों को केवल खबरों का हवाला देते हुए सवाल पूछने और सरकार से कार्रवाई करने संबंधी मांग करने की अनुमति नहीं होगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हालांकि उन सवालों को अनुमति दी जा सकती है जो सांसद द्वारा स्वयं से उठाए गए हैं और मीडिया रिपोर्ट का संदर्भ देते हुए मूल सूचना मांगते हैं.
यह बुलेटिन जारी करते हुए राज्यसभा सचिवालय ने 24 जनवरी 2003 को हुई राज्यसभा की सामान्य प्रयोजन समिति की बैठक के मिनटों का हवाला दिया है.
समिति ने राज्यसभा के तत्कालीन सभापति द्वारा की गई टिप्पणी का समर्थन किया था. तत्कालीन सभापति ने कहा था, ‘मैं पाता हूं कि अनेक सवाल यह कहते हुए रखे जाते हैं कि यह अखबार में आया है और क्या सरकार का ध्यान इस पर गया है. अखबार द्वारा राजनेताओं का प्रचार करने के बजाय, राजनेता अखबारों का प्रचार कर रहे हैं.’