मध्य प्रदेश के मंत्री ने कहा- भाजपा में शामिल हों वरना मुख्यमंत्री का बुलडोज़र तैयार है

मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर कांग्रेस पदाधिकारियों को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने या फिर मुख्यमंत्री के बुलडोज़र द्वारा विध्वंस के ख़तरे का सामना करने के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं.

मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया. (फोटो साभार: फेसबुक//@iamsisodia)

मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर कांग्रेस पदाधिकारियों को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने या फिर मुख्यमंत्री के बुलडोज़र द्वारा विध्वंस के ख़तरे का सामना करने के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं.

मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया. (फोटो साभार: फेसबुक/महेंद्र सिंह सिसोदिया)

गुना: मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के एक मंत्री ने कथित तौर पर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारियों को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने या फिर मुख्यमंत्री के बुलडोजर द्वारा विध्वंस के खतरे का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है.

मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बुधवार (18 जनवरी) को जिले की रुठियाई कस्बे में एक जनसभा में उनकी इस टिप्पणी को सुना जा सकता है.

जिले के राघौगढ़ नगर निकाय के 20 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करते हुए सिसोदिया ने कथित तौर पर एक सभा में कहा, ‘और देखो भइया, जो भी कांग्रेसी लोग हों, वो धीरे-धीरे करके चुपचाप सरक (खिसक) आओ, नहीं तो 2023 में भी भाजपा की सरकार बन रही है. फिर देख लेना, मामा का बुलडोजर खड़ा ही है तैयार.’

प्रदेश में ‘मामा’ के उपनाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार में अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई है.

किसी भी अपराध के आरोपी की संपत्ति को नष्ट करने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है, लेकिन भाजपा सरकारें अतिक्रमण हटाने की आड़ में विध्वंस अभियान चलाकर तेजी से ‘बुलडोजर न्याय’ कर रही हैं. मालूम हो कि मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक के रूप में उभरा है, जहां भाजपा ने अक्सर दंडात्मक सजा के रूप में लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए हैं.

गुना जिला कांग्रेस प्रमुख हरिशंकर विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा, ‘उन्हें अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिए. राघौगढ़ की जनता 20 जनवरी को चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी.’

राघौगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र है और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह स्थानीय विधायक हैं.

दिग्विजय सिंह ने सिसोदिया की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए ट्वीट किया, ‘राघौगढ़ के लोग कायर नहीं हैं जो गीदड़ भपकी से डर जाएं. यह डर और कोई को दिखाना. राघौगढ़ के मतदाता निडर होकर मतदान करेंगे.’

राघौगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मंत्री की टिप्पणी उनकी ‘नकारात्मक मानसिकता’ को दर्शाती है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘चूंकि भाजपा के पास विकास के मामले में उजागर करने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए इसके नेता इस तरह की टिप्पणियां करते हैं. हमने हमेशा लोगों को जोड़ने की राजनीति की है न कि तोड़ने की. कांग्रेस नगर पालिका के सभी 24 वार्डों में जीतेगी.’

चाचौड़ा से कांग्रेस के विधायक और दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सिसोदिया को भाजपा में भी गंभीरता से नहीं लिया जाता है.

सिसोदिया के बचाव में उतरते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने भोपाल में कहा, ‘मंत्री ने जो कुछ भी कहा है वह अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को चेतावनी देने के लिए है और उनके लिए बुलडोजर हमेशा तैयार है. सरकार कानूनी रूप से बुलडोजर का उपयोग करती है.’

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी डरे हुए हैं, क्योंकि शायद वे ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं जहां बुलडोजर के हस्तक्षेप की आशंका है.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, ‘सिंधिया के अनुयायी सिसोदिया अपनी हैसियत से ज्यादा बोलने लगे हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. हिम्मत है, तो जयवर्धन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ लें, तो पता चल जाएगा कि सिसाेदिया कितने पानी में हैं. राघौगढ़ की जनता ने सिंधिया की सल्तनत कभी स्वीकार नहीं की. मंत्री सत्ता के मद में चूर हैं. ऐसी बातें करके ज्यादा चापलूसी करना उचित नहीं है.’

मंत्री के बयान पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं कहा कि पंचायत मंत्री सिसोदिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं. वे उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)