त्रिपुरा: माकपा का सीईसी को पत्र, शीर्ष अधिकारियों के साथ अमित शाह की ‘गुप्त’ बैठक पर सवाल उठाए

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा.

/
अमित शाह. (फोटो साभार: फेसबुक/@amitshahofficial)

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा.

अमित शाह. (फोटो साभार: फेसबुक/@amitshahofficial)

नई दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को ‘प्रभावित’ करने की कोशिश कर रहे हैं.

द हिंदू के मुताबिक, माकपा की त्रिपुरा प्रदेश समिति के सचिव जितेंद्र चौधरी द्वारा सीईसी को भेजे गए एक अलग पत्र में लगाए गए आरोपों को दोहराते हुए येचुरी ने शीर्ष चुनाव और पुलिस अधिकारियों के साथ शाह की कथित ‘गुप्त बैठक’ का मुद्दा उठाया. अधिकारियों में पुलिस महानिदेशक भी शामिल हैं.

इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

येचुरी ने पत्र में कहा, ‘यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है जो त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को सीधे तौर पर प्रभावित करने की कोशिश में केंद्रीय गृहमंत्री के आचरण से संबंधित है. आपको याद होगा कि कल दोपहर पूर्ण निर्वाचन आयोग के साथ हुई हमारी बैठक में हमने केंद्रीय गृहमंत्री से संबंधित अपनी आशंका व्यक्त की थी.’

येचुरी ने अपने पत्र में कहा, ‘इस तरह की संभावना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री शामिल हैं. आपने हमें आश्वासन दिया था कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.’

उन्होंने कहा कि मीडिया में जिस घटना की खबर आई है, वह उस आश्वासन के बावजूद हुई है.

उन्होंने कहा, ‘हम आपसे प्रभाव को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू करने का आग्रह करते हैं जो स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि भारत का चुनाव आयोग विशेष पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट लेगा और केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने वाले भाजपा और अन्य महत्वपूर्ण चुनाव अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय करेगा.’

चौधरी ने अपने पत्र में कथित बैठक के बारे में एक समाचार रिपोर्ट संलग्न की है.

राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा और मतों की गिनती दो मार्च को होगी.