क्या सुप्रीम कोर्ट की समिति अडानी-मोदी सरकार के रिश्तों की जांच भी करेगी?
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जज की अध्यक्षता में पांच-सदस्यीय समिति बनाई गई है. हालांकि, वरिष्ठ पत्रकार शरत प्रधान का सवाल है कि क्या अडानी समूह के ये कथित घोटाले बिना सरकारी संरक्षण के संभव होते? उनका नज़रिया.
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2023/03/sharat-sir-6-03.00_12_23_04.Still003.jpg)