कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार ने सोमवार को एक ट्वीट में ‘हिंदुत्व झूठ पर बना है’ लिखते हुए कहा था कि इसे सच से ही हराया जा सकता है. इस ट्वीट के ख़िलाफ़ एक बजरंग दल सदस्य की शिकायत पर चेतन को गिरफ़्तार करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
नई दिल्ली: बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार (21 मार्च) को कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार को उनके एक ट्वीट के लिए गिरफ्तार कर लिया, जिसमें कहा गया था कि हिंदुत्व ‘झूठ पर बना है’ और यह ‘सच्चाई से पराजित हो सकता है।’
रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु की एक निचली अदालत ने अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Hindutva is built on LIES
Savarkar: Indian ‘nation’ began when Rama defeated Ravana & returned to Ayodhya —> a lie
1992: Babri Masjid is ‘birthplace of Rama’ —> a lie
2023: Urigowda-Nanjegowda are ‘killers’ of Tipu—> a lie
Hindutva can be defeated by TRUTH—> truth is EQUALITY
— Chetan Kumar Ahimsa / ಚೇತನ್ ಅಹಿಂಸಾ (@ChetanAhimsa) March 20, 2023
20 मार्च को अभिनेता ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘हिंदुत्व झूठ पर खड़ा है.
सावरकर ने कहा कि भारतीय राष्ट्र तब शुरू हुआ जब राम रावण को हराकर अयोध्या लौटे- झूठ
1992 में यह कहना कि अयोध्या राम का जन्मस्थान है- झूठ
2023 में यह कहना कि उरिगौड़ा और नानजे गौड़ा में टीपे सुल्तान को मारा था- झूठ
हिंदुत्व को केवल सच से हराया जा सकता है. और सच है समानता।’
2023 में उरी गौड़ा और नानजे गौड़ा के टीपू सुल्तान को मारने का दावा राज्य की भारतीय जनता पार्टी के हाल के दावों के संदर्भ में है, जहां वे उरिगौड़ा और नानजे गौड़ा- जिन्हें इतिहासकार काल्पनिक पात्र बताते हैं – को टीपू सुल्तान को मारने वाले वोक्कालिगा समुदाय का प्रमुख बता रहे हैं।
इतिहासकारों के अनुसार, टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 में चौथे एंग्लो-मैसूर युद्ध में अंग्रेजों से लड़ते हुए हुई थी। इतिहासकारों ने पिछले साल प्रकाशित एक नाटक में पहली बार टीपू सुल्तान के हत्यारों के रूप में दो वोक्कालिगा सरदारों के चित्रण पर भी सवाल उठाया है।
हालांकि, कुछ ख़बरों के अनुसार, राज्य के भाजपा नेताओं ने चुनावी रैलियों में वोक्कालिगा समुदाय को प्रभावी ढंग से मुस्लिमों के खिलाफ खड़ा करने के लिए इस काल्पनिक जुड़ाव का इस्तेमाल किया है। दूसरी ओर, कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) के नेताओं का कहना है कि यह दोनों काल्पनिक पात्र हैं।
मुसलमानों और वोक्कालिगा दोनों ने ही ऐतिहासिक आख्यान में इन नए पात्रों के परिचय पर आपत्ति जताई है। उदाहरण के लिए, 19 मार्च को वोक्कालिगा संघ ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने झूठ बोलना बंद नहीं किया तो वे स्थानीय संतों के नेतृत्व में एक आंदोलन शुरू करेंगे।
चेतन कुमार पर ‘भावनाएं आहत करने’ का आरोप
डेक्कन हेराल्ड की खबर बताती है कि चेतन कुमार के ट्वीट के खिलाफ बजरंग दल के एक सदस्य की शिकायत पर शेषाद्रिपुरम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. चेतन अहिंसा के नाम से भी पहचान रखने वाले अभिनेता दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता के बतौर भी काम करते हैं.
उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) 505(2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान), 295ए (किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान कर उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया जान-बूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले फ़रवरी 2022 में चेतन कुमार को कर्नाटक हाईकोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस कृष्णा दीक्षित, जो उस समय राज्य के स्कूलों में हिजाब पर पाबंदी संबंधी मामले सुन रही थीं, को लेकर ट्वीट करने पर गिरफ्तार किया गया था.