रामनवमी पर देश के विभिन्न हिस्सों से हिंसा, आगज़नी और मौत की घटनाएं सामने आईं

गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, गुजरात राज्यों से दो समुदायों के बीच झड़प की खबरें आई हैं. महाराष्ट्र के संभाजीनगर, पश्चिम बंगाल के डलखोला और कर्नाटक के हासन में सांप्रदायिक टकराव में लोगों की जान गंवाने की भी सूचनाएं आई हैं.

/
मुंबई के मलाड में मलवानी इलाके में उपजे तनाव के दौरान की एक तस्वीर. (फोटो साभार: एएनआई)

गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, गुजरात राज्यों से दो समुदायों के बीच झड़प की खबरें आई हैं. महाराष्ट्र के संभाजीनगर, पश्चिम बंगाल के डलखोला और कर्नाटक के हासन में सांप्रदायिक टकराव में लोगों की जान गंवाने की भी सूचनाएं आई हैं.

मुंबई के मलाड में मलवानी इलाके में उपजे तनाव के दौरान की एक तस्वीर. (फोटो साभार: एएनआई)

नई दिल्ली: बीते वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार (30 मार्च) को हिंसा और झड़प की घटनाएं देखी गईं.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि देश भर में रामनवमी के जुलूसों के दौरान हिंसा और झड़प की घटनाओं में कम से कम 22 लोग घायल हो गए और 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महाराष्ट्र

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई के मलाड में हुई एक अन्य घटना में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंडिया टुडे के मुताबिक, विभिन्न हिस्सों से झड़प के दौरान मौत की खबरें आ रही हैं.

महाराष्ट्र के ही संभाजी नगर में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, संभाजीनगर में भीड़ ने एक मंदिर पर पत्थर और पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकी. इससे हिंसा भड़क गई और 10 पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गए. मामले की जानकारी रखने वाले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि संभाजीनगर के किरादपुर इलाके में गुरुवार तड़के राम मंदिर के पास पांच-पांच लोगों के दो समूह आपस में भिड़ गए।

औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने कहा, ‘हमने स्थानीय पुलिस की एक टीम भेजी. कुछ देर बाद एक गुट वहां से चला गया और पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंच गई. एक घंटे बाद भीड़ वहां इकट्ठा हो गई, उनके पास पत्थर और पेट्रोल से भरी बोतलें थीं, जिसे उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फेंका.’

उन्होंने कहा कि इलाके की स्ट्रीट लाइटें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे इलाके में पूरी तरह अंधेरा छा गया.

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और कहा, ‘पुलिस ने इस मामले में कुछ प्लास्टिक की गोलियों और लाइव राउंड के साथ बड़े पैमाने पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया. दस पुलिसकर्मी और दो अन्य घायल हो गए. 13 पुलिस वाहनों को जला दिया गया.’

आयुक्त ने बताया कि करीब 400-500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने इस घटना को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया.

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की शहर में होने वाली आगामी रैली में व्यवधान डालना है. एमवीए- जिसमें शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस शामिल हैं- रविवार को शहर में एक रैली आयोजित करने वाली है.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने कहा, ‘क्या यह दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने का प्रयास है? पुलिस को पूछताछ करके मास्टरमाइंड का पता लगाना चाहिए. पुलिस को बिना किसी राजनीतिक दबाव के काम करना चाहिए.’

महाराष्ट्र में एक अन्य घटना मुंबई के मलाड इलाके में मलवानी में हुई. पुलिस के मुताबिक, मलाड के मालवानी इलाके में ‘राम नवमी’ शोभा यात्रा के दौरान कल (गुरुवार) को दो समूहों के बीच हुई हाथापाई के बाद 20 लोगों को हिरासत में लिया गया. कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण थी लेकिन अब नियंत्रण में है. इलाके में माहौल खराब करने के आरोप में 300 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई पुलिस उपायुक्त अजय बंसल ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं.

गुजरात के वड़ोदरा और पश्चिम बंगाल के हावड़ा से भी पथराव की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं. दिल्ली के जहांगीरपुरी में रामनवमी के जुलूस से तनाव बढ़ गया, लेकिन पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच रैली निकालने दी.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा के दौरान आठ वाहनों को आग लगा दी गई.

उपद्रवियों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठियों से हमला किया. इस झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत करीब 10 लोग घायल हो गए. मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई.

हावड़ा शहर पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है, ‘रात करीब 10 बजे तक कम से कम 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. छापेमारी चल रही है.’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया.

बनर्जी ने कोलकाता में कहा, ‘आपको रैली निकालने से किसी ने नहीं रोका. लेकिन शब्दों और बुलडोजर से रैलियां निकालने की इजाजत आपको किसने दी? लगता है कि भाजपा के नेतृ्त्व वाली केंद्र सरकर ने उन्हें वह सब करने की अनुमति दी है जो वे करना चाहते हैं. रैली निकालने के लिए जो रूट दिया था, उसे बदलकर अनाधिकृत रास्ता पर क्यों गए? यह एक समुदाय पर हमला करने के लिए किया गया था.’

प्रभावित इलाके में पुलिस की तैनाती बनी हुई है.

बंगाल के ही डलखोला में भी हिंसा की खबर है. जिसमें कई लोगों के घायल और एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है.

गुजरात

गुजरात के वडोदरा शहर में पुलिस ने कहा कि फतेहपुरा और कुंभरवाड़ा इलाकों में रामनवमी के जुलूस पर पत्थर फेंके गए.

इससे पहले दिन में पुलिस उपायुक्त यशपाल जगनिया ने कहा, ‘हालात नियंत्रण में हैं. घटना उस समय हुई जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा और लोग मौके पर जमा होने लगे. यह सांप्रदायिक दंगा नहीं है. हमने भीड़ को तितर-बितर किया और जुलूस अपने मार्ग पर आगे बढ़ गया. शहर में ऐसे सभी जुलूसों को पहले से ही पुलिस सुरक्षा दी गई थी.’

पुलिस ने कहा कि दोनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

कुंभारवाड़ा में एक जुलूस पर पथराव किया गया। शहर के पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने कुंभारवाड़ा का दौरा किया और कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया जाएगा.

सिंह ने कहा, ‘पहली घटना फतेहपुरा में हुई जब एक जुलूस एक मस्जिद के पास से गुजर रहा था और पथराव किया गया.पथराव की दूसरी घटना कुंभरवाड़ा में इलाके में झड़पों की अफवाह फैलने के बाद हुई.हमने दोनों घटनाओं में 20 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.’

बिहार

इंडिया टुडे के मुताबिक, बिहार के मुंगेर में भी झड़प की सूचना है. रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

कर्नाटक

कर्नाटक के हासन में भी तनाव देखा गया है. रामनवमी के जुलूस के बागुरु रोड़ पर एक मस्जिद के करीब पहुंचते ही टकराव की स्थिति बन गई. चार हिंदू युवकों की चाकू मारकर हत्या की खबर है.