बीते 28 मार्च की रात महाराष्ट्र के जलगांव ज़िले के पालधी में एक मस्जिद के सामने डीजे के साथ धार्मिक जुलूस निकाले जाने के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. इस मामले में 56 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में धार्मिक शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान एक मस्जिद के पास डीजे संगीत बजाने को लेकर हुई सांप्रदायिक हिंसा के कुछ दिनों बाद एक मूर्ति तोड़े जाने को लेकर बीते शनिवार को झड़प का मामला सामने आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस सिलसिले में पुलिस ने कम से कम 12 लोगों को हिरासत में लिया है.
जलगांव के एसपी एम. राजकुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘अज्ञात लोगों द्वारा एक प्रतिमा को तोड़े जाने के बाद जलगांव जिले के अतरवाल गांव में दो समूहों के बीच झड़प हो गई.’
https://twitter.com/ANI/status/1642259093720305666
एसपी ने कहा कि पुलिस ने उचित कार्रवाई शुरू कर दी है, स्थिति नियंत्रण में है.
इससे पहले बीते 28 मार्च की रात जलगांव जिले के पालधी में एक मस्जिद के सामने डीजे के साथ एक धार्मिक जुलूस निकाले जाने के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी.
यह घटना तब हुई थी, जब जलगांव से नासिक जिले के वाणी तक निकाला गया एक धार्मिक जुलूस पालधी गांव से गुजरा.
पुलिस ने कहा कि मस्जिद के सामने बजने वाले डीजे संगीत पर बहस के कारण हाथापाई हुई, जो पथराव में बदल गई.
पुलिस ने बताया था कि इस संबंध में दो एफआईआर दर्ज की गई है, इसमें हिंदू समुदाय के 9 और मुस्लिम समुदाय से 63 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं, 56 लोग गिरफ्तार किए गए थे.