नेपाल में रामनवमी की रैलियों में ‘पहली बार’ सांप्रदायिक तनाव देखा गया: रिपोर्ट

बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल के जनकपुर में भगवाधारी लोगों ने एक स्थानीय मस्जिद के पास ‘हंगामा’ किया, जो एक मंदिर के पास स्थित है. रैली विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई थी. बीरगंज में भी सांप्रदायिक तनाव देखा गया.

/
नेपाल के जनकपुर में रामनवमी के जुलूस का वीडियो स्क्रीनग्रैब. (फोटो: Twitter/@Rajnishjourna)

बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल के जनकपुर में भगवाधारी लोगों ने एक स्थानीय मस्जिद के पास ‘हंगामा’ किया, जो एक मंदिर के पास स्थित है. रैली विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई थी. बीरगंज में भी सांप्रदायिक तनाव देखा गया.

नेपाल के जनकपुर में रामनवमी के जुलूस का वीडियो स्क्रीनग्रैब. (फोटो: Twitter/@Rajnishjourna)

नई दिल्ली: बीबीसी हिंदी की एक विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में पहली बार रामनवमी के अवसर पर निकाली गईं रैलियों को लेकर सांप्रदायिक तनाव देखा गया.

यह खबर ऐसे समय आई है जब 31 मार्च से शुरू हुए रामनवमी रैलियों के दौरान सांप्रदायिक झड़पों के कारण भारत के विभिन्न हिस्सों में हिंसा जारी है.

बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल के जनकपुर में भगवाधारी लोगों ने एक स्थानीय मस्जिद के पास ‘हंगामा’ किया, जो एक मंदिर के पास स्थित है. जनकपुर के मुख्य जिला अधिकारी काशी दहल ने अखबारों को बताया कि रैली विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई थी.

रिपोर्ट में कहा गया कि जनकपुर के लादो बेला रोड पर आगे-पीछे नारेबाजी हुई, जिसमें मुस्लिम बस्ती है.

रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से कहा गया है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय आक्रामक हो गए. पुलिस के पहुंचते ही भगवाधारी लोग भाग गए, इसकी सूचना दी गई. बाद में आए बजरंग दल के सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ दिया. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान झड़प भी हुई.

जनकपुर के लाडो बेला रोड पर नारेबाजी भी की गई, जहां एक मुस्लिम बस्ती है. रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से कहा गया है कि इस दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय आक्रामक हो गए. पुलिस के पहुंचते ही भगवाधारी लोग भाग गए. बाद में आए बजरंग दल के सदस्यों को भी पुलिस ने खदेड़ दिया. इस दौरान झड़प भी हुई.

इस बीच एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा जारी किया गया एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें झड़प होते देखा जा सकता है और हिंदू समुदाय के लिए गालियों का इस्तेमाल किया गया है.

बीबीसी हिंदी ने मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदाय के लोगों से बात की. मुस्लिमों ने कहा कि नेपाल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, जबकि हिंदुओं ने दावा किया कि मुसलमानों ने पथराव शुरू कर दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के बीरगंज में भी सांप्रदायिक तनाव देखा गया.

जनकपुर और बीरगंज दोनों ही मधेस क्षेत्र में हैं, जहां देश की बहुत कम मुस्लिम आबादी रहती है. ‘मधेस’ भारत की सीमा से लगे दक्षिणी नेपाल के समतल मैदानों का नाम है. नेपाल 2008 तक एक हिंदू देश था, जिसके बाद यह धर्म-निरपेक्ष हो गया.

इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक ​करें