यूपी: शाहजहांपुर में चोरी के शक़ में प्रताड़ित किए जाने के बाद शख़्स की मौत

शाहजहांपुर ज़िले का मामला. आरोप है कि सूरी ट्रांसपोर्ट्स कंपनी में मैनेजर के रूप में काम कर रहे 33 वर्षीय एक व्यक्ति को चोरी के संदेह पर एक खंभे से बांध कर बेल्ट से मारा गया और बिजली के झटके दिए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. तीन अन्य कर्मचारियों ने भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.

/
चोरी के संदेह में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को खंबे से मारकर पीटा गया और बिजली के झटके दिए गए. (वीडियोग्रैब साभार: सोशल मीडिया)

शाहजहांपुर ज़िले का मामला. आरोप है कि सूरी ट्रांसपोर्ट्स कंपनी में मैनेजर के रूप में काम कर रहे 33 वर्षीय एक व्यक्ति को चोरी के संदेह पर एक खंभे से बांध कर बेल्ट से मारा गया और बिजली के झटके दिए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. तीन अन्य कर्मचारियों ने भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.

चोरी के संदेह में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को खंबे से मारकर पीटा गया और बिजली के झटके दिए गए. (वीडियोग्रैब साभार: सोशल मीडिया)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चोरी के संदेह में 33 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके मालिक द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने और बिजली के झटके दिए जाने बाद मौत हो गई.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान शिवम जौहरी के रूप में हुई है. उनकी अर्धनग्न अवस्था में एक खंभे से बांधकर दर्द से कराहते हुए दिखाने वाला एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया.

सर्कल ऑफिसर (सिटी) बीएस वीर ने बताया, ‘जौहरी सूरी ट्रांसपोर्ट्स में मैनेजर के रूप में काम कर रहा था. कंपनी के मालिक नीरज गुप्ता ने उस पर चोरी का आरोप लगाया और उसे कुणाल अरोड़ा की कपड़ा कंपनी में ले गया.’

वीर ने बताया, ‘पुलिस शिकायत के अनुसार, जौहरी को एक खंभे से बांध दिया गया, उसकी कमीज उतार दी गई और बेल्ट से मारा गया. गुप्ता, अरोड़ा और छह अन्य लोगों ने भी उन्हें बिजली के झटके दिए.’

जब जौहरी बेहोश हो गए, तो गुप्ता ने उनके परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि उन्हें बिजली का झटका लगा है. पुलिस ने कहा कि जौहरी के परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

जौहरी के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत गुप्ता और अरोड़ा सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एस. आनंद ने कहा, ‘मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि उसे प्रताड़ित किया गया था. रिपोर्ट में चोटों के कई निशान पाए गए हैं. पुलिस अब घटना के वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है. उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

एसएसपी ने बताया कि पीड़ित शिवम जौहरी पिछले सात साल से सूरी ट्रांसपोर्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. इस मामले में अब तक सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी और कन्हैया हौजरी शॉप के मालिक नीरज गुप्ता समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

एसएसपी ने कहा कि जौहरी और तीन अन्य लोगों को स्विमिंग पूल में बिजली के तार डालकर बिजली के झटके दिए गए, इमारत की पांचवीं मंजिल से उल्टा लटका दिया गया और लोहे की रॉड से पीटा गया क्योंकि उन पर कपड़े के बंडल चोरी करने का आरोप लगाया गया था.

इस बीच, पुलिस ने कहा कि तीन अन्य कर्मचारी- राम निवास, रघुवीर और संजू, जिन पर भी कथित रूप से हमला किया गया था, जौहरी द्वारा शिवम की पिटाई के चश्मदीद गवाह के रूप में सामने आए हैं.

पुलिस ने राम निवास के हवाले से कहा, ‘हौजरी की दुकान के गोदाम से कुछ कपड़े बंडल चोरी होने का पता चलने के बाद हमें मंगलवार को कार्यालय बुलाया गया. हौजरी दुकान के मालिक और उसके सहयोगियों ने ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मालिक की मौजूदगी में हमें प्रताड़ित किया और हमें यह स्वीकार करने को मजबूर किया कि हमने बंडल चुराए हैं.’

एक अन्य पीड़ित रघुवीर ने आरोप लगाया कि हौजरी दुकान के मालिक और उसके साथियों ने उन्हें लोहे के खंभे से बांधकर पीटा. उन्होंने कहा, ‘उन्हें इमारत की पांचवीं मंजिल से लटकाया गया और स्विमिंग पूल में तार डालकर बिजली के झटके दिए गए.’

सदर थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले सभी कर्मचारियों के बयान लिए जाएंगे.